बाल कल्याण समिति व बालाजी रसोई की पहल- जरूरतमंद परिवारों को निःशुल्क करवायेगे दो समय का भोजन

0
143

हनुमानगढ़। बाल कल्याण समिति हनुमानगढ़ ने बालाजी रसोई के साथ मिलकर एक अनुठी पहल करते हुए भिक्षावृत्ति कर रहे बच्चों को दो समय का निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाने की शुरूवात की है। शनिवार को बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान व प्रेमचंद शर्मा द्वारा जंक्शन गंगानगर फाटक पर विशेष कार्यवाही करते हुए 6 बच्चों को फाटक बंद होने पर भिक्षावृत्ति करते हुए दस्तेयाब किया। दस्तेयाब करने पर जब बच्चों से बातचीत की गई तो उन्होने बताया कि उनके माता पिता की तबीयत सही न होने के कारण मजबूरी में उन्हे भिक्षावृत्ति कर दो समय की रोटी के लिए यह कार्य करना पड़ता है। बाल कल्याण समिति सदस्य प्रेमचंद शर्मा व विजय सिंह चौहान ने मौके पर तुरन्त प्रभाव से बालाजी रसोई के संचालक जगदीश राठी से बातचीत कर भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों व उनके माता पिता को निःशुल्क दो समय का भोजन उपलब्ध करवाने की बात की जिस पर बालाजी रसोई के समस्त सदस्यों ने सहमति जताते हुए यह पहल की शुरूवात की।

बाल कल्याण समिति सदस्य प्रेम चंद शर्मा ने बताया कि समिति द्वारा समय सयम पर विशेष अभियान के माध्यम से भिक्षावृत्ति व बालश्रम कर रहे बच्चों को दस्तेयाब किया जाता है। उन्होने बताया कि इसका उद्देश्य बच्चों का एक अच्छा भविष्य देना है। बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान ने बताया कि बाल कल्याण समिति व बालाजी रसोई द्वारा जरूरतमंद बच्चों व उनके अभिभावकों को दो समय की उम्रभर भोजन देने की अनुठी पहल पूरे राजस्थान में केवल हनुमानगढ़ जिले में पहली बार की गई है। उन्होने बताया कि यह बालाजी रसोई के संचालक जगदीश राठी की बदौलत संभव हो पाया है। बच्चों की पहचान करने के लिए बाल कल्याण समिति द्वारा विशेष रूप से टोकन इन बच्चों को उपलब्ध करवाया जायेगा जिससे कि इनकी पहचान यहां हो सके और इन्हे निःशुल्क भोजन मिल सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।