हनुमानगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार ऑपरेशन दिशा अभियान के तहत शिशु शिक्षा सदन उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ़ टाउन के प्रांगण में 285 छात्र- छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी। कार्यक्रम के तहत यातायात नियमों की पालना करने के लिए जागरूक किया गया दुर्घटनाएं किस कारण से होती हैं विभिन्न पोस्टरों के माध्यम से बताया गया। जानकारी के दौरान अनिल चिन्दा यातायात थाना प्रभारी ने छात्र छात्राओं को बताया कि यातायात नियम के बारे मे सब को पता होना चाहिए,यातायात नियम हमारे जीवन को सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए हैं। यातायात के नियमो की पालना करने से हम अपना व दुसरो का कीमती जीवन को बचा सकते हैं क्योंकि जीवन एक बार मिलता है, बार-बार नहीं मिलता है। उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया जाकर नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया एवं महिला से संबंधित कानून एवं अधिकारों के बारे में तथा पुलिस विभाग द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी गई।
इसी के तहत सरकार की जीवन रक्षक योजना की जानकारी दी ,ताकि जो लोग एक्सिडेंट में गंभीर रूप से घायल हो जाता है कोई व्यक्ति उसकी मदद करता है और उसे समय पर हॉस्पिटल भिजवाता है तो उसको सरकार की तरफ से पांच हजार रुपये इनाम के रूप में दिया जाते है साथ के साथ उसको एक प्रशस्ति पत्र भी दिया जाता है उसे अच्छा मददगार के नाम से जाना जाता है। विद्यालय प्रांगण में विभिन्न कानूनी जानकारी के आधार पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सही जवाब देने वाले बच्चों छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा उपस्थित गण प्रधानाचार्य, अध्यापक, अध्यापिका छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की पालना करने एवं नशा नहीं करने की शपथ ग्रहण करवाई गई। अंत मे विद्यालय संस्थापक ओम प्रकाश छाबड़ा ने यातायात प्रभारी का धन्यवाद करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन को समय समय स्कूलों ,महाविद्यालय में ऐसे कार्यक्रम करवाते रहने चाहिए ताकि आम जन को यातायात नियमो की जानकारी बनी रहे ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।