शहर में आ रही विद्युत समस्याओं से अवगत करवाया एवं उनके निस्तारण की मांग की

0
66

हनुमानगढ़। भारतीय जनता पार्टी नगरमंडल हनुमानगढ़ टाउन द्वारा मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृत्व में  टाउन विद्युत विभाग के सहायक अभियंता से मुलाकात कर शहर में आ रही विद्युत समस्याओं से अवगत करवाया एवं उनके निस्तारण की मांग की। मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा ने विधुत विभाग के सहायक अभियन्ता को एफआरटी में हो रही घोर अनियमितताओं को दूर करने, एफआरटी की गाड़ी में टॉर्च, प्लायर और अन्य कोई सुरक्षा उपकरण ही नहीं है। एफआरटी की गाड़ी के हैड लाईट ही नहीं है इसके द्वारा कोई भी दुर्घटनाकारित हो सकती है, शहर में जो भी पुरानी क्षतिग्रस्त तारे हैं उनको बदला जावे व जहां पर तारें बदल दी गई है उन्हें चार्ज किया जावे, एफआरटी किसी भी कम्पलेन पर समय पर नहीं पहुंचती है, कई बार रात भर और 10-12 घंटे भी कम्पलेन नहीं निकलती है, अधिकतर समय लाईट आती ही नहीं है और आती भी है तो लाईट डिम रहती है और एकदम तेज हो जाती है जिससे लोगों के घरों के उपकरण भी जल जाते हैं।

एफआरटी लाईट जाते ही अपना मोबाईल स्विचऑफ कर लेते हैं जिससे उपभोक्ता बहुत परेशान हो जाते हैं और वे समझ नहीं पाते कि इस बारे में किसे कम्पलेन करें। सभी एफआरटी व निगम कर्मचारियों की ड्यूटी के संबंध में पाबन्द किया जावे ताकि आमजन को समस्याओं को सामना न करना पड़े। इस मौके पर नगरमंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, उपाध्यक्ष राजपाल सोनी, अशोक जुनेजा, संदीप छाबड़ा मंडल महामंत्री राम कुक्कड़, मंत्री अमीचंद सरस्वा, भाजपा आईटी संयोजक  संदीपसिंह विर्क, दीपक जांगिड़ व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।