गांव पक्काभादवां में केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत करवाया

0
223

हनुमानगढ़। कांग्रेस पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ों अभियान के तहत गांव पक्काभादवां में विधायक चौधरी विनोद कुमार,जिला प्रमुख कविता मेघवाल,पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़,पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सन्धु, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, ग्रांम सरपंच नेतराम के नेतृत्व में घर घर जाकर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करते हुए केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत करवाया। हाथ से हाथ जोडो या़त्रा से पूर्व एक जन सभा हुई जिसमें विधायक चौधरी विनोद कुमार व अन्य वक्ताओं ने ग्रामीणों को कांग्रेस सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई। इसी का विस्तृत रूप हाथ से हाथ जोड़ो अभियान है। भाजपा पर आरोप लगाया कि उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों से महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है।

अशोक गहलोत कि राज्य सरकार ने हनुमानगढ विधानसभा में विकास कि गंगा बहा दी जो मांगा गहलोत सरकार ने वह हमें  दिया, उन्होने कहा कि कांग्रेस के शासन में हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कार्य हुए हैं। राजकीय कन्या महाविद्यालय, वेद विद्यालय, मेडिकल कॉलेज, गांव गांव इंगिलश मीडियम स्कूल, निःशुल्क बिजली, चिकित्सा व शिक्षा सहित अन्य अनेकों सौगात दी है। इसी के साथ साथ शहर में जो विकास हुए है वह किसी से छुपे नही है। पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़ ने कहा कि विकास ही कांग्रेस का नारा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी जनता से झूठे वायदे नहीं किए, जो वायदे किए सत्ता में आने के बाद पूरे किए। आरोप लगाया कि विपक्ष की पार्टियां जाति.धर्म के नाम पर आम जनता को गुमराह कर देश के मुख्य मुद्दों से ध्यान भटका रही हैं। जिला प्रमुख कविता मेघवाल,पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी,ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सन्धु, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर ने कहा कि केंद्र सरकार ने लोगों को विकास के नाम पर छला है। आर्थिक रूप में देश कमजोर हो रहा है। उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार में हर वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है।

मौके पर विधायक चौधरी विनोद कुमार, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़ का राजस्थनी साफा व माला पहनाकर स्वागत किया । इस मौके पर ग्रामीणो ने पेय जल कि पाइप व गलीयो में सडक, नालीयो कि मांग रखी, जिस पर चौधरी विनोद कुमार ने 15 लाख रूपये विधायक कोटग से देने कि घोषणा कि ।इस अवसर पर बद्री भादू, भजनलाल भादू, बलराम गोदारा, सुल्तान भादू, पृथ्वीराज गोदारा, लीलू पंच, हनुमान भादू, गोरा सिंह मिस्त्री, बलकरण सिंह,टिकू राम, सुखदेव सिंह, शिव नारायण छिंपा, रणजीत भादू, श्रवण सिंह बाजीगर, सुरेंद्र मेघवाल, भीम रिणवा, महावीर भादू आदि व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।