चिरंजीवी बीमा योजना के बारे में करवाया अवगत

0
225

संवाददाता भीलवाड़ा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आदेशानुसार प्रदेश अध्यक्ष एन एस यू आई अभिषेक चौधरी के निर्देश पर भीलवाड़ा जिला महासचिव नरेंद्र गुर्जर द्वारा जिले में चिरंजीवी बीमा योजना जन जन तक अवगत करवाने का निर्देश दिया। एन एस यू आई क्रे जयंत जीनगर ने बताया कि शाहपुरा ब्लॉक के एन एस यू आई नेता अमन पोंडरिक के नेतृत्व में क्षेत्र में चिरंजीवी बीमा के बारे में ग्रामीण व शहरी में जनता को जानकारी से अवगत करवाया। क्षेत्र वासियों को योजना के लाभ के साथ साथ कोरोना गाइडलाइन फॉलो करने के बारे में भी अपील की। प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी के आव्हान पर राजस्थान में गाव- गाव ढाणी- ढाणी जाकर जनता को रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित करेंगे। जिससे ज्यादा से ज्यादा परिवार को 5 लाख तक के स्वस्थ बीमा का लाभ मिल सके। इस दौरान जयंत जीनगर, अमन पोंड्रिक, कैलाश एरवाल, महावीर जाट, मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।