राजीविका महिला सर्वांगीण विकास द्वारा महिला सुरक्षा रोजगार संबंधित जानकारियां दी

0
140

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा पंचायत समिति परिसर में कलस्टर आम सभा का आयोजन किया गया और महिलाओं को रोजगार एवं सुरक्षा संबंधित जानकारियां प्रदान की गई जानकारी के अनुसार पंचायत समिति में महिलाओं को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि वंदना माथुर विभा माथुर एवं विशिष्ट अतिथि प्रधान माया जाट मदन कंवर महबूब अली सूर्य प्रकाश शर्मा रहे। मुख्य अतिथि ने महिलाओं कि अपनी सुरक्षा कैसे की जाए इसके बारे में बताया और बाल विवाह रोकने एवं पर जोर दिया और महिलाओं को अपनी आमदनी बढ़ाकर स्वरोजगार से जोड़ने अपनी गरीबी को दूर कैसे किया जाए इसके लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम डांडिया नृत्य घूमर डांडिया कार्यक्रम आयोजित हुए जिला प्रबंधन शिव प्रकाश टेलर ने सभी अतिथियों का स्वागत आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन किया।कार्यक्रम में क्लस्टर मैनेजर पदम कवर सीएलएफ प्रेसिडेंट जसोदा देवी एवं राजीविका की सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।