आमजन को दी कानून संबंधी जानकारी, हमारा अधिकार है – प्रेमचंद शर्मा

0
205
-न्याय दिवस पर साक्षरता शिविर का आयोजन
हनुमानगढ़। अर्न्तराष्टीय न्याय दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में माननीय जिला न्यायधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष संजीव मांगो के निर्देशानुसार हाउसिंग बोर्ड स्थित नॉर्थ प्वाईट स्कूल परिसर में साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य वक्ता पैनल अधिवक्ता प्रेमचंद शर्मा थे। शिविर में हाउसिंग बोर्ड व आस के नागरिकों ने भाग लिया। मुख्य वक्ता प्रेमचंद शर्मा ने उपस्थितजनों को मोटरवाहन अधिनियम, बाल श्रम दहेज कानून, महिलाओं के प्रति होने वाले विभिन्न प्रकार के अपराधों व बालकों के लैगिक अपराधों के कानूनों के बारे में जानकारी दी गई। विद्यालय संचालक दिवाकर सिंह ने उक्त आयोजन के लिये जिला न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष संजीव मांगों एवं पैनल अधिवक्ता प्रेमचंद शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से आमजन को कानून का सुलभ ज्ञान प्राप्त होता है जो कि सराहनीय है। इस मौके पर बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान, युथ विंग के जिलाध्यक्ष अमित राजपूत, उपाध्यक्ष प्रदीप जिनागल, सचिव महेश कुमार, मुकेश गुप्ता, हर्ष सुथार, दीपक सुथार, अमन सुथार, महावीर स्वामी, विजय यादव, जुल्फिकार अली, विपिन शर्मा, संतोष वर्मा व अन्य जागरूक नागरिक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।