संवाददाता भीलवाड़ा। पंचायत समिति की गांगलास ग्राम पंचायत की आंगनबाड़ी में बुधवार को महिलाओं को अपने खाने में पौष्टिक आहार शामिल करने व पौष्टिक आहार अपने बच्चों के समग्र विकास के लिए जानकारियां दी।
मेडम ललिता सोलंकी ने जानकारी देते हुए महिलाओं को बताया कि हमें प्रतिदिन संतुलित आहार करना चाहिए जिसमें ताजी हरी सब्जियां का प्रयोग करना चाहिए और अपने बच्चों को भी पौष्टिक आहार देकर उनको कुपोषित होने से बचाना है। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इंदिरा शर्मा आशा सहयोगिनी सीमा गर्ग सहायिका लाड देवी एएनम सुदर्शन वेद सुमित्रा शर्मा मीरा गर्ग प्रेम देवी रेखा गुर्जर गर्भवती व धात्री महिलाए आदी उपस्थित थी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।