व्यापारियों को दी ई-टैक्स ऑफिसर पोर्टल की जानकारी

45

हनुमानगढ़। राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप व्यापारियों के लिए तैयार किए गए ई-टैक्स ऑफिसर पोर्टल का ओरियंटेशन कार्यक्रम बुधवार को हनुमानगढ़ स्थित कर भवन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा राज्य कर श्रीगंगानगर के अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन श्रीरामेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसमें व्यापारियों को जीएसटी, वैट और अन्य आवश्यक विवरण प्राप्त करने के लिए विकसित पोर्टल के बारे में जानकारी दी गई। वृतस उपायुक्त सुमित शेखावत ने कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों को बताया कि राज्य सरकार ने व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए ई-टैक्स ऑफिसर एप्लिकेशन लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य व्यापारियों को जीएसटी, वैट, रिटर्न फाइलिंग, टर्नओवर, रिफंड और अन्य महत्वपूर्ण विवरण बहुत ही सरल और डिजिटल तरीके से उपलब्ध करवाना है।
मास्टर ट्रेनर सुमित शेखावत ने व्यापारियों को वीडियो और पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से इंटीग्रेटेड टैक्स मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के उपयोग की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस एप्लिकेशन के जरिए व्यापारी अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से अब तक के सभी टैक्स विवरण, रिटर्न फाइलिंग, टर्नओवर, रिफंड, जीएसटी मिसमैच, ई वे बिल इत्यादि को मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से देख सकते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।