सतीपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत केम्प का आयोजन

126

हनुमानगढ़ । ग्राम पंचायत सतीपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत केम्प का आयोजन किया गया । शिविर के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक चौधरी विनोद कुमार,जिला प्रमुख कविता सोलंकी, सरपंच व हनुमानगढ़ देहात कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सिधू, सरपंच जसपाल गुरलाल सिंह थे । ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सिधू ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया । विधायक चौधरी विनोद कुमार ने भी कैंप का निरीक्षण करते हुए विभागों के अधिकारियों को कहा कि आए हुए ग्रामीणों का जल्दी से व प्रमुखता से कार्य करें, किसी भी प्रकार की कोई भी कठिनाई ना हो इसका विशेष ध्यान रखें व अधिकारियों से शिविर के बारे में फीडबैक लिया। इस मौके पर अतिथियों ने लाभार्थियों को महंगाई राहत गारंटी कार्ड वितरण किए। इसी के साथ समाज कल्याण विभाग से लाभान्वित लाभार्थी को टाई साईकिल का वितरण किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि सरकार वंचित और गरीब तबके के कल्याण व उत्थान के लिए बहुत संवेदनशील है। इस सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए इतनी योजनाएं बनाई है की कोई वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने लाभार्थियों और उपस्थित जनों से कहा कि कैंप के लिए भरपूर मेहनत करें ताकि प्रत्येक व्यक्ति को महंगाई राहत का आशीर्वाद मिल सके। सरकार बिजली का बिल जीरो कर, अन्नपूर्णा योजना में घर घर राशन पहुंचाकर, किसानों को बिजली मुफ्त देकर, पशुओं का बीमा कर लोगों को संबल प्रदान कर रही है। हम सभी को मिलकर इन महंगाई राहत कैम्पों की जानकारी आमजन तक पहुंचानी है ताकि अधिक से अधिक लोग यहां आकर लाभान्वित हो सके। लोगों में कैंप को लेकर आकर्षण और उत्साह है, हजारों की संख्या में पंजीकरण करवाने लोग आए है। सरपंच जसपाल गुरलाल सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार, वार्ड पंच मनोहरलाल जिन्दल, वार्ड पंच सुखदेव सिंह, वार्ड पंच बिन्दर सिंह, वार्ड पंच गुरजंट सिंह, मकबूल उपसरपंच व अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।