महंगाई राहत कैंप आयोजित

116

शाहपुरा जिला मुख्यालय के उपखंड क्षेत्र में 23 जून शुक्रवार को ग्राम पंचायत भोजपुर व लुलांस में आयोजित प्रशासन गांव के संग व महंगाई राहत कैंप में राजस्व विभाग के द्वारा 30 नामांतरण ,04 खाता शुद्धीकरण ,11 सीमा ज्ञान व पत्थर गड्डी प्रकरण, 01 रास्ते का प्रकरण प्राप्त हुए। जिनका मौके पर ही निस्तारण कर आमजन को लाभान्वित किया गया ।पंचायती राज विभाग के द्वारा 5 पट्टे वितरित किए गए। कृषि विभाग के द्वारा फार्म पॉन्ड व तारबंदी योजना के तहत लोगों को जागरूक कर आवेदन करवाए गए। महंगाई रात कैंप के तहत राजस्थान सरकार की 10 महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं में 273 परिवारों को रजिस्टर्ड किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़ सरपंच लोकेश रामेश्वर सुवालका, सरपंच सायर गुर्जर पंचायत समिति सदस्य शंकर गुर्जर सहायक विकास अधिकारी मिश्रीलाल कोली ग्राम विकास अधिकारी धर्मराज मीणा, बालकिशन गहलोत सहित दोनों ग्राम पंचायतों के ग्रामीण युवा साथी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।