महंगाई राहत कैम व प्रशासन शहरों के संग अभियान लगाया

0
139
हनुमानगढ़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान में 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत कैम व प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत आज गुरुवार को टाउन की नई आबादी में पंचायती धर्मशाला  में वार्ड नंबर 28 व 29 के लिए कैंप लगाया गया । शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का रजिस्ट्रेशन करवाया । इस मौके पर राज्य सरकार के राज्य मंत्री डूंगर राम गेदर ने महँगाई राहत केम्प व प्रशासन शहरों के संग  शिविर का अवलोकन किया और प्रत्येक डेस्क पर जाकर सभी विभागों  द्वारा किए जा रहे कार्यो के बारे में पूछा,उपस्थित लाभार्थियों को गारन्टी कार्ड वितरित किए । इस मौके पर उपसभापति अनिल खीचड़,पूर्व देहात ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत सिंह चन्दड़ा, चन्दन मोंगा, केम्प प्रभारी सुरेन्द्र गोदारा ने पटटे दिये ।
इस मौके पर नगर परिषद के शिविर प्रभारी सुरेंद्र गोदारा ने बताया सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार महंगाई राहत कैंप में जनकल्याण की योजनाओं तथा गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्ण फूड पैकेट योजना, महात्मा गांधी मनरेगा शहरी रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, कामधेनु बीमा योजना मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीव दुर्घटना बीमा योजना का वितरण हेतु पंजीकरण के साथ.साथ प्रशासन शहरों के संग अभियान संबंधी अनेक कार्यवाही की गई उन्होंने कहा कि यह कैंप 30 जून 2023 तक चलने वाले इस शिविर में आमजन कभी भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं । इस मौके पर उपसभापति अनिल खीचड़ ने राज्य की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया । इस मौके पर लोगों की काफी भीड़ केम्प। में देखी गई जो नरेगा से सम्बधी अपने कार्य करवाने के लिए पहुंची, यह कैंप सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक जारी रहता है ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।