पेट्रोलियम पदार्थो के दाम बढ़ने से महंगाई बढ़ी, जिसकी जिम्मेवार केन्द्र सरकार – चौधरी विनोद कुमार

0
188
-पीसीसी के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रौल पम्प पर चलाया हस्ताक्षर अभियान
हनुमानगढ़। ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी हनुमानगढ़ द्वारा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार गुरूवार को विधायक चौधरी विनोद कुमार के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों द्वारा जंक्शन कुमार पेट्रौल पम्प पर डीजल पेट्रोल की कीमते कम करने के लिये हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हस्ताक्षर अभियान के तहत पम्प पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति ने स्वेच्छा से हस्ताक्षर अभियान में भाग लेते हुए हस्ताक्षर किये व पेट्रोल-डीजल की दरे कम करने की मांग की। मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थ के दाम बढ़ने से रोजमर्रा के सामानों में भी वृद्धि हुई है। अच्छे दिनों का वादा करने वाली केन्द्र सरकार की गलत नीतियां कोरोना महामारी के बीच आम जनता की कमर तोड़ रही है। एक तरफ रोजगार बंद हैं तो दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल की कीमत आसमान छू रही है। आलम यह हो गया है कि गरीब के घरों में चूल्हा जलाने के भी अब लाले पड़ने लगे हैं। देश में मंहगाई बेलगाम हो गई है तथा आम आदमी को अपने परिवार के पालन-पोषण में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें आसमान छू रही है जिस कारण देश में सभी आवश्यक वस्तुएं खाद्यान्न, सब्जियां, फल आम आदमी की पहुंच से दूर होते जा रहे हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने कहा कि देश में केंद्र सरकार की इन गलत नीतियों का विरोध करने की क्षमता केवल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में है।
आमजन आशा भरी निगाहों से कांग्रेस की ओर देख रहा है. उन्होंने कहा कि महंगाई के विरूद्ध तथा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी की मांग को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से 7 जुलाई से 17 जुलाई तक केंद्र सरकार के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है, 8 जुलाई से 15 जुलाई तक प्रदेश के सभी पेट्रोल पंपों पर केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के विरोध एवं पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने की मांग को लेकर विशाल हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत पेट्रोल पंप पर आने वाले सभी लोगों से केंद्र सरकार को दिए जाने वाले मांग पत्र पर हस्ताक्षर लिए जा रहे है। इस मौके पर जिला प्रमुख कविता मेघवाल, पूर्व पंचायत समिति प्रधान दयाराम जाखड़, पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी, सभापति गणेशराज बंसल, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा, पूर्व अध्यक्ष मनोज सैनी, उपसभापति अनिल खिचड़, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां,  डीसीसी उपाध्यक्ष अश्विनी पारीक, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, जिनेन्द्र जैन बेबी, रणवीर सिहाग, मास्टर फुलसिंह अक्कू, सुनील नैण, कृष्ण कुमार जैन, पार्षद गुरदीप चहल, पार्षद नंदु गुर्जर, पार्षद अब्दुल हाफिज, पार्षद गुरप्रीत सिंह, पार्षद जगदीप विक्की, पार्षद मदन बाघला, बलराज सतीपुरा, मोहम्मद मुस्ताक जोईया, पार्षद जाकिर हुसैन, विजय पेशवानी व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।