iPhone फीचर वाला स्मार्ट फोन, 6 हजार से कम कीमत में.. चीनी ब्रांड ने भारत में किया लॉन्च

Infinix Smart 8HD launched in india : चीनी ब्रांड Infinix ने अपने कस्टमर्स के लिए कम बजट वाला स्मार्टफोन भारत में 8 दिसंबर को लॉन्च किया है। Infinix स्मार्ट 8 HD फोन दमदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

0
264

Infinix Smart 8HD launched in india : चीनी ब्रांड Infinix ने अपने कस्टमर्स के लिए कम बजट वाला स्मार्टफोन भारत में 8 दिसंबर को लॉन्च किया है। Infinix स्मार्ट 8 HD फोन दमदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। 3GB तक रैम और 5000mAh की बैटरी के साथ इस फोन की कीमत फिलहाल 6000 रुपये से कम है। आइये जानते हैं और क्या खास है इस फोन के फीचर्स में…

10% तत्काल छूट पर फोन की कीमत

इस फोन को आप 13 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते है। एक ही वेरिएंट वाले इस फोन में आपको 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ 6,299 रुपये कि कीमत मे मिल जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने स्पेशल ऑफर में 10% की तत्काल छूट भी दी है। अगर आप एक्सिस बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो फोन की कीमत 5,699 रुपये रह जाएगी। कंपनी Infinix Smart 8 HD स्मार्टफोन चार अलग कलर ऑप्शन में पेश किया है। इसे आप क्रिस्टल ग्रीन, शाइनी गोल्ड, टिम्बर ब्लैक और गैलेक्सी व्हाइट में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें : सोने की कीमत में 1638 रुपए और चांदी में 5569 रुपए की भारी गिरावट…पढ़ें पूरी खबर

Infinix Smart 8 HD के फीर्चस

Infinix Smart 8 HD स्मार्टफोन में आपको डुअल-कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जिसमें 13MP प्राइमरी सेंसर और एक AI सेंसर होगा। इसके साथ ही फोन में आपको 6.6-इंच IPS LCD डिस्प्ले मिलता है जिसे 90Hz रिफ्रेश रेट, 180 टच सैंपलिंग रेट और 500nits तक पीक ब्राइटनेस से जोड़ा गया है।

इसके अलावा जो इस फोन में सबसे खास है वो मैजिक रिंग फीचर है जो एपल के डायनेमिक आइलैंड से प्रेरित है। Infinix Smart 8 HD में 10W चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी है।

वहीं अगर प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको UniSOC T606 प्रोसेसर मिलता है, जिसे माली G57 GPU, 3GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में आपको सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : भारत में हर साल 5 करोड़ iPhones बनाकर चीन को पीछे छोड़ेगा एपल…पढ़ें पूरी खबर

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।