बेवजह बाजार में घुमने वालों को किया क्वारंटीन, तीन आये पॉजिटिव

0
159

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडे के तहत बेवजह घुमने वालों को पुलिस द्वारा पकड़ कर किये जा रहे संस्थागत क्वारंटीन वाले लोगों के स्थानीय प्रशासन ने कोरोना जांच के लिए आरसी पीसीआर टेस्ट कराये है। इसमें से कुल तीन जनों के कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
उपखंड अधिकारी डा. शिल्पा सिंह व पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका कुमावत ने बताया कि बुधवार तक शाहपुरा नगर पालिका क्षेत्र में बनाये गये संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में 48 जनों को डाला गया था। उनमें से 18 का टेस्ट कराया गया जिसमें से तीन जनों के पॉजिटिव आने के बाद उनको होम क्वारंटीन करते हुए प्रशासन ने उनके घर पहुंचा कर क्वारंटीन न तोड़ने की हिदायत दी है। इसके अलावा 15 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनको घर के लिए रिलीज कर दिया है।
पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका कुमावत ने बताया कि आज शाहपुरा में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडे में पुलिस व प्रशासन ने दोपहर 12 बजे बाद कार्रवाई करते हुए आज फिर 10 जनों को क्वारंटीन किया गया है। इसके अलावा कुछ अन्य के चालान भी बनाये है। आज की कार्रवाई एसडीएम डॉ शिल्पा सिंह, तहसीलदार इंद्रजीतसिंह, पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका कुमावत की अगुवाई में की गयी। उपखंड अधिकारी डा. शिल्पा सिंह ने बताया कि आज संस्थागत क्वारंटीन किये गये लोगों में से 8 का कोरोना जांच के लिए सेंपल लिया गया है। जिनकी रिपोर्ट कल आयेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।