संवाददाता भीलवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा के व्यावसायिक शिक्षा के छात्रों को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुरा में औद्योगिक भ्रमण करवाया गया। छात्रों को विभिन्न तकनीकी और कौशल संबंधी जानकारी दी। प्रधानाचार्य कमलेश कुमार मीणा एवं प्रभारी इकरामुल हक अंसारी ने बताया कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक के व्यावसायिक शिक्षा के छात्रों को समय-समय पर औद्योगिक भ्रमण करवाया जाता है। व्यावसायिक प्रशिक्षक दशरथ सिंह और गोपाल लाल व्यास के नेतृत्व में भ्रमण करवाया गया। औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के वाइस प्रिंसिपल वंदना शर्मा, अनुदेशक विष्णु शर्मा, अबरार अहमद ने संस्थान के बारे में संपूर्ण जानकारी दी एवं तकनीकी शिक्षा में उज्वल भविष्य के बारे में बताया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।