जिला उद्योग केंद्र द्वारा औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन

0
437
हनुमानगढ़। जिला उद्योग केन्द्र हनुमानगढ के तत्वाधान में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हनुमानगढ में बुधवार को औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक दिनेश राजपुरोहित, वरिष्ठ सहायक विक्रम सिंह राठौड थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरसेटी निदेशक पी.एस.पथरी ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक दिनेश राजपुरोहित ने उपस्थितजनों को राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, रिप्स-2019, एमएसएमई 2019 और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिससे अधिक से अधिक उद्यमी लाभान्वित हो सकें और क्षेत्र में रोजगार के नए आयाम स्थापित हो सके। उन्होने उद्यमियों को जिला उद्योग केंद्र में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं उन्हें आवेदन पत्र भरने की विधि, आवश्यक दस्तावेजों, योग्यता, प्रोजेक्ट, ऋण छूट सहायता आदि से अवगत करवाया।
बैंक के अधिकारियों ने नए उद्यमियों को उद्योग लगाने के संबंध में बैंकों की ऋण योजनाओं की जानकारी दी। आरसेटी निदेशक पी.एस. पथरी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना, ई-भुगतान प्रोत्साहन योजना, कृषि अवरसंरचना कोष योजना, ऋण पर मिलने वाली छूट के महत्व को विस्तार से बताया। इसी के साथ साथ प्रधानमंत्री हेल्थ केयर बिजनेस लोन से अवगत कराया। मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में भावी उद्यमियों को विस्तार से जानकारी देते हुए नए उद्योग लगाने के लिए जिला उद्योग विभाग से संपर्क कर अपने उद्यम का विस्तार करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नए उद्यम के संबंध में किसी प्रकार की समस्या हो, तो वे जिला उद्योग केन्द्र से सम्पर्क कर परामर्श ले सकते है।
उन्होंने बुनकरों को मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत देय सुविधाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में निदेश पी.एस. पथरी़ ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर मंे 65 स्वयं सहायता की महिलाआंे में भाग लिया।   इस मौके पर अनुदेशक अनिल राठौड़, रितिक अरोड़ा, मनप्रीत कौर, गणेश राम, महेन्द्र कुमार, सूरज कुमार एवं अन्य संस्था सदस्य उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।