स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट, IndusInd Bank का हुआ बुरा हाल, जानें वजह

इससे पहले कल यानी 24 अक्टूबर को शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 16 अंक की गिरावट के साथ 80,065 के स्तर पर बंद हुआ था।

191

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 25 अक्टूबर को सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 79,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 270 अंक की गिरावट है, ये 24,130 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज की इस गिरावट में प्रमुख एक्सचेंजों की आधे से ज्यादा कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। इसी बीच प्राइवेट सेक्टर के IndusInd Bank के शेयरों में भारी-भरकम गिरावट देखने को मिल रही है।

सरकारी बैंकों के शेयरों का इंडेक्स सबसे ज्यादा 3.34% गिरा है। सेंट्रल बैंक, पीएनबी और कैनरा बैंक के शेयरों में 5% की गिरावट है। मेटल और ऑटो इंडेक्स में भी करीब 3% की गिरावट है। रियल्टी और मेटल इंडेक्स करीब 2.5% नीचे हैं।

ये भी पढ़ें: Zomato से खाना ऑर्डर करना हुआ महंगा, जानें अब कितने रुपये होंगे खर्च

इंडसइंड बैंक ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक का प्रदर्शन काफी खराब रहा और उनके नेट प्रॉफिट में 39 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। बैंक ने 24 अक्टूबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 39.2 प्रतिशत गिरकर 1325 करोड़ रुपये रहा।

ये भी पढ़ें: Godavari Biorefineries: आज से ओपन हुआ गोदावरी बायोरिफाइनरीज का IPO, जानें इसके बारें में सबकुछ

बैंक के इस खराब प्रदर्शन की वजह से निवेशकों ने आज बाजार खुलते ही इंडसइंड बैंक के शेयर बेचने शुरू कर दिए। जिसकी वजह से बैंक के शेयरों का भाव में भारी-भरकम गिरावट देखने को मिल रही है। बताते चलें कि इस प्राइवेट बैंक के शेयरों में बीते काफी समय से गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे निवेशकों को काफी नुकसान हो रहा है।

ये भी पढ़ें: Hyundai India Share Price: बाजार में लिस्ट होते ही डूबने लगे शेयर, जानिए देश का सबसे बड़ा IPO क्यों हुआ फ्लॉप?

लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…

गुरुवार को भी शेयर बाजार में लगातार गिरावट
इससे पहले कल यानी 24 अक्टूबर को शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 16 अंक की गिरावट के साथ 80,065 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी करीब 36 अंक की गिरावट रही, ये 24,399 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट देखने को मिली थी। बैंकिंग और ऑटो शेयर्स में बढ़त थी। वहीं FMCG और IT शेयर्स में गिरावट देखने को मिली थी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।