श्रीअखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले गये

220
हनुमानगढ़।गांव मक्कासर के गुरूद्वारा साहिब में गौसेवादल मक्कासर व समस्त ग्रामवासियों द्वारा गौमाता की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना को रखे गये श्रीअखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले गये। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष गौमाता की सुख स्मृद्धि व खुशहली की कामना को लेकर गुरूद्वारा साहिब में श्रीअखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले जाते है और विशाल लंगर लगाया जाता है।उन्होने बताया कि गौमाता अगर सुखी है तो हर जगह खुशहाली होगी और सभी सुखी रहेंगे। उन्होने बताया कि गौमाता में ही सभी देवी देवता वास करते है और पूरे गांव में गौमाता के प्रति बड़ी श्रद्धा भावना के साथ उक्त श्रीअखण्ड पाठ रखाये जाते है। उन्होने बताया कि श्रीअखण्ड पाठ साहिब के भोग के पश्चात गुरू का लंगर अटूट बरताया गया जिसमें सभी गामवासियों ने भरपूर सहयोग दिया। इस मौके पर गुरुद्वारा साहब के हेड ग्रंथि केवल सिंह ने गौ माता की महिमा का बखान करते हुए युवाओं को अधिक से अधिक गौ सेवा में जुड़ने का आह्वान किया। इस मौके पर गौ सेवा दल के गुरदीप सिंह, एडवोकेट नूरे आलम, जसवंत सिंह मान, कुश्ती संघ के अध्यक्ष विजय सिंह पहलवान सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।