12 घंटे के लिए जेल से बाहर आईं इंद्राणी, पिता के अंतिम संस्कार की रस्में पूरी की

0
373

चर्चित शीना बोरा हत्या कांड की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को CBI की विशेष अदालत ने एक दिन के लिए रिहाई दी है। सूत्रीं की माने तो इंद्राणी की ये रिहाई उसके पिता के अंतिम संस्कार में जाने के लिए दी है। बता दे कि शीना बोरा इंद्राणी मुखर्जी और सिद्धार्थ दास की बेटी थी। शीना के मौत के रहस्यों से पर्दा पिछले साल उठा, जिसमें इंद्रणी को शीना के हत्या का आरोपी पाया गया।

स्पेशल जज ने अपने ऑर्डर में क्या कहा?
  • स्पेशल जज एचएस महाजन ने 22 दिसंबर को कहा था, “इंद्राणी को भायखला जेल से सुबह बाहर लाया जाएगा। उनके साथ पुलिस रहेगी। शाम 7 बजे उन्हें जेल में वापस आना होगा।”
  • “बाहर रहने के दौरान इंद्राणी को मीडिया से बात करने की परमिशन नहीं है।”
गुवाहाटी जाना चाहती थीं इंद्राणी
  • इंद्राणी, अंतिम संस्कार की पूजा कराने असम जाना चाहती थीं लेकिन सीबीआई ने इसका विरोध किया था।
  • सीबीआई ने कोर्ट में इंद्राणी के भाई मिखाइल का ईमेल पेश किया था।
  • इसमें मिखाइल ने लिखा था कि वह नहीं चाहता कि इंद्राणी गुवाहाटी आए।
  • सीबीआई ने ये भी कहा था, ‘इंद्राणी वहां जाकर विटनेस को प्रभावित करने की कोशिश कर सकती हैं। हो सकता है कि वे कस्टडी से भागने की भी कोशिश करें।’

 

यह है पूरा मामला?
  • 2002 में पीटर मुखर्जी और इंद्राणी की शादी हुई थी।
  • पीटर स्टार इंडिया के सीईओ रहे हैं। उनकी पत्नी इंद्राणी आईएनएक्स मीडिया की सीईओ रही हैं। शीना इंद्राणी की पहली शादी से हुई बेटी थी। जबकि संजीव खन्ना इंद्राणी का दूसरा पति है। पीटर से शादी से पहले इंद्राणी और संजीव का तलाक हुआ था।
  • इंद्राणी शीना को अपनी छोटी बहन बताती थी। उसके मर्डर का राज तब सामने आया, जब इंद्राणी के ड्राइवर श्यामवर राय को मुंबई पुलिस ने अवैध हथियार के केस में अरेस्ट किया, लेकिन पूछताछ में उसने शीना बोरा मामले का भी खुलासा कर दिया।
  • 25 अगस्त 2015 में इंद्राणी को गिरफ्तार किया गया था।
  • पुलिस जांच में श्यामवर ने बताया कि 24 अप्रैल, 2012 को इंद्राणी ने बेटी शीना को फोन करके नेशनल कॉलेज बुलाया। शीना उस समय पीटर मुखर्जी (इंद्राणी के मौजूदा पति) के बेटे राहुल मुखर्जी के साथ लिव-इन रिलेशन में थी। श्यामवर सरकारी गवाह बन चुका है।
  • अगस्त 2016 में इंद्राणी और पीटर मुखर्जी की कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई थी। यह रिकॉर्डिंग पीटर के बेटे राहुल ने की थी।
  • एक न्यूज चैनल ने इसके ऑडियो टेप जारी कर दावा किया कि इनमें पीटर और इंद्राणी शीना की हत्या की बात छिपाने के लिए राहुल को गुमराह कर रहे हैं। चैनल ने अपने पास ऐसे 20 ऑडियो टेप होने का दावा किया था।
  • सीबीआई ने इनमें से सात टेप सबूत के तौर पर इस्तेमाल किए हैं।

ये भी पढ़े: