इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना लाभार्थी उत्सव

0
224

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के पंचायत समिति परिसर में राज्य सरकार की गरीबों को राहत देने वाली महत्त्वपूर्ण योजना इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना को लेकर सोमवार सायं 4 बजे लाभार्थी उत्सव का आयोजन किया गया जानकारी के अनुसार रसद अधिकारी जगदीश शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव में जिलेभर के इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लाभार्थी, जनप्रतिनिधि, अधिकारीयो ने भाग लिया जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आतिथ्य में राज्य स्तरीय लाभार्थी उत्सव से वीसी के माध्यम से कनेक्ट हुए मुख्यमंत्री गहलोत विभिन्न जिलों के लाभार्थियों से संवाद किया.

इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत बटन दबाकर प्रदेश के लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि का हस्तांतरण किया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा,फूड इंस्पेक्टर जगदीश शर्मा,तहसीलदार उत्तम जांगिड़ प्रधान सीता गुर्जर गजराज सिंह राणावत,दिलीप गुर्जर,भंवरु खां ,बालमुकुंद तोषनीवाल,रामेश्वर सोलंकी संदीप जीनगर अविनाश शर्मा राजकुमार बेरवा,कैलाश धाकड़,राजेंद्र चौधरी,कुलदीप जैन,प्रभु सुगंधी,लोकेंद्र सिंह राणावत, सुनील शर्मा,अर्चना शर्मा,दीपक धाकड़,सुनील पोंड्रिक सहित लाभार्थी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।