गीता मनुष्य जीवन की दिशा निर्देशिका है इंदिरा दीदी

0
161

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से शाहपुरा के गांधी पुरी स्थित राजयोग सेवा केंद्र में रविवार को गीता जयंती पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें शाहपुरा के विभिन्न संगठनों से जुड़े बुद्धिजीवी लोगों ने भाग लिया भीलवाड़ा सेवा केंद्र की इंदिरा दीदी मुख्य वक्ता के रूप में संगोष्ठी में शामिल हुई अतिथि के रूप में आर एस एस के जिला संघचालक शंकरलाल तोषनीवाल प्रांतीय बौद्धिक प्रमुख सत्यनारायण कुमावत भीलवाड़ा सेवा केंद्र के अमोलक भाई व शाहपुरा केंद्र की संचालिका संगीता बहन मौजूद रही शाहपुरा केंद्र की संचालिका संगीता बहन के स्वागत भाषण के कार्यक्रम की शुरुआत हुई मुख्य वक्ता भीलवाड़ा सेवा केंद्र की इंदिरा दीदी ने कहा कि संसार के सभी साधनों का एक ही उद्देश्य है होता है.

व्यवस्था से व्यवस्था की ओर जाना व्यक्ति क्रम के विनाश की ओर से जाना इंदिरा दीदी ने कहा गीता मनुष्य जीवन की दिशा निर्देशिका है यदि हम गीता के ज्ञान को सच्चे अर्थों अर्थों में समझ कर उसे अपने जीवन में धारण करें तो हमारी विजय निश्चित है दीदी ने कहा कि हम परमपिता परमात्मा के संतान हैं हमें कभी भी नकारात्मक विचार मन मस्तिष्क में नहीं लाने चाहिए हमारा जीवन अमूल्य है और हमें परमात्मा की बताई राह पर चलना चाहिए उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच से हमें जीवन में हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो सकती है उन्होंने कहा कि परमात्मा सर्वज्ञ है और हम आत्माएं अल्पज्ञ है सर्वज्ञ को हम नहीं जान सकता जब तक सर्वज्ञ अपना परिचय दें परमात्मा परम सर्वोच्च है और सर्वमान्य है परमात्मा का सत्य स्वरूप हमें जानना चाहिए.

इस अवसर पर संगीता बहन ने मुस्कुराने का मंत्र बताया जीवन में कुछ भी ऊपर नीचे हो रहा है आप सब अपने आप से प्रतिज्ञा करें चाहे कुछ भी हो जाए अपने भीतर के आनंद को किसी भी कीमत पर गंवाना नहीं चाहिए सदा यही सोचे मैं आनंद हूं इसे अपने जीवन का मंत्र बनाने संचालक संगीता बहन ने किया अमोलक भाई ने प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बारे में जानकारी दी इस मौके पर शाहपुरा के ब्रह्मकुमारी के सदस्य ओम झंवर शिव प्रकाश सोमानी परमेश्वर कुमावत राजेंद्र बोहरा निर्मल वर्मा काफी संख्या महिलाएं व पुरुष भी कार्यक्रम में मौजूद उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।