बाबा रामदेव से भी बड़े हैं इन 6 बाबाओं के बिजनेस!

0
1359

बाबा रामदेव की पंतजलि कंपनी के बारें में आप जानते ही हैं लेकिन आप ये नहीं जानते कि बाबा रामदेव की तरह ही कई अन्य बाबाओं ने भी अपना करोड़ो का कारोबार सेट किया है। जिसमें बाबा गुरूमीत राम रहीम, श्रीश्री रविशंकर जैसे कई बड़े नाम शामिल है। आइए डालते हैं एक नजर…

बाबा गुरुमीत राम रहीम

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम भी MSG ने नाम से प्रोडक्ट्स बाजार में बेचते हैं। MSG ने पहले चरण में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में 200 स्टोर खोले हैं। कंपनी के प्रोडक्ट में दाल और अनाज की 41 वेराइटी, चाय  की 4  वेराइटी,  चावल,  खिचड़ी, 5 वेराइटी की चीनी, 3 तरह का नमक, आटा, देसी  घी, मसाले, अचार, जेम, शहद, मिनरल वाटर  और नूडल्स शामिल हैं। इसके अलावा गुरमीत राम रहीम के भारत के कई राज्यों में आश्रम हैं, जिनमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र शामिल हैं। सिरसा में सैकड़ों एकड़ में बने दो आश्रम हैं. डेरा सच्चा सौदा ट्रस्ट का एक मार्केट कॉप्लैक्स भी है, जिसमें प्रत्येक दुकान का नाम ‘सच’ से शुरू होता है, मसलन सच हार्डवेयर, सर्च मेडिकल स्टोर एवं सच पेट्रोल पंप यहाँ स्कूल, रेस्तरां, अनाथ लड़कियों के लिए शेल्टर, तीन अस्पताल और होटल भी हैं।

राम रहीम की कमाई के अन्य जरिए

  • हरियाणा के सिरसा में करीब 700 एकड़ का एग्रीकल्चर लैंड
  • राजस्थान के गंगानगर में 175 बेड का हॉस्पिटल
  • गैस स्टेशन और एक मार्केट कॉम्प्लेक्स
  • दुनिया भर में करीब 250 आश्रम
  • बाबा राम रहीम की 3 फिल्में भी रिलीज हो चुकी हैं।

फ्यूचर प्लैनिंग

MSG के तहत राम रहीम अब इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर भी बेचेगी। खाने-पीने की चीजों के अलावा MSG इलेक्ट्रॉनिक और फर्नीचर प्रोडक्ट भी बनाएगी। बाबा राम रहीम खुद इस कंपनी और प्रोडक्ट के ब्रांड एम्बेस्डर हैं। डेरा समर्थक भी MSG के इन प्रोडक्ट्स का जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं।

माता अमृतानंदमयी देवी

माता अमृतानंदमयी देवी और अम्मा के नाम से जानी-जाती है। माता को पूरी दुनिया दूसरे के दुख दूर करने वाली और प्रेम से गले लगाने वाली अपनी मानवीय गतिविधियों के लिए जानी जाने वाली माता अमृतानंदमयी देवी के ट्रस्ट के पास करीब 1,500 करोड़ रुपए की संपत्ति का स्वामित्व है। इनकी आय के मुख्य स्रोतों में अमृता विश्व विद्यापीठम कॉलेज और अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस हैं। ये दोनों कोच्चि में स्थित हैं। इसके अलावा उनका एक स्कूल केरल में भी है, इस स्कूल का नाम अमृता स्कूल है। माता अमृतानंदमयी का एक TV चैनल भी है। कोवलम के पास एक आइसलैंड में माता का पांच मंजिलों का एक आश्रम भी है।

कितने की है संपत्ति

ओशो न्यूज के ऑनलाइन मैगजीन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अमृतानंदमयी ट्रस्ट के पास 1,500 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है।

अमृतानंदमयी देवी की कमाई का जरिया

  •  अमृता विश्व विद्यापीठम कॉलेज
  •  अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस
  •    केरल में अमृता स्कूल
  •    अमृता टेलीविजन के नाम से टीवी चैनल
  •   कोवलम के आइसलैंड में आश्रम

श्रीश्री रविशंकर का कारोबार

श्रीश्री रविशंकर के 151 देशों में 30 करोड़ शिष्य है। इनका ऑर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन चलता है। इसके अलावा श्रीश्री शंकर विद्या मंदिर ट्रस्ट, पी यू कॉलेज बेंगलुरु, श्रीश्री मीडिया सेंटर बेंगलुरु, श्री श्री यूनिवर्सिटी भी है, जहां से इनका कारोबार चलता है। इसके अलावा श्रीश्री रविशंकर का अमेरिका में भी एक ऑर्ट ऑफ लिविंग हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट है।

कमाई का जरिया

  • आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन
  • श्री श्री शंकर विद्या मंदिर ट्रस्ट
  •  पी यू कॉलेज, बेंगलुरु
  • श्री श्री मीडिया सेंटर, बेंगलुरु
  • श्री श्री यूनिवर्सिटी
  • श्री श्री आयुर्वेद के कई एफएमसीजी प्रोडक्ट मार्केट में मौजूद हैं
  • अमेरिका में ऑर्ट ऑफ लिविंग हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट

कितनी है संपत्ति

ओशो न्यूज के ऑनलाइन मैगजीन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ऑर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन, फॉर्मेसी और हेल्थ सेंटर से करीब 1,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की एसेट है।

आसाराम बापू

रेप के आरोप में जेल में बंद आसाराम की संपत्ति को लेकर साल 2016 में आयकर विभाग की जांच में एक खुलासा सामने आया था कि आसाराम बापू के पास 2300 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति है। इस आधार पर आयकर विभाग ने आसाराम के चैरिटीबल संस्थानों को टैक्स में दी जाने वाली राहत को बंद किए जाने की सिफारिश की है। आयकर विभाग की जांच में दावा किया गया है कि आसाराम की संस्थाओं की तरफ से बेनामी निवेश, समर्थकों के रियल एस्टेट, म्यूच्युअल फंड, शेयर, किसान विकास पत्र, और जमा खातों के जरिए कई करोड़ रुपए को बाजार में लगाया गया है। धार्मिक संस्थाओं को आयकर की नियम 80 जी के तहत छूट मिलती है। वहीं इन संस्थाओं को चंदा, दान के साथ ही अपने समर्थकों के साथ घरेलू कारोबार में मदद की इजाजत होती है। आसाराम पर अपने समर्थकों के लोन स्कैम की भी चर्चा है।

निर्मल बाबा

निर्मल बाबा की माने तो उनके पास लोगों की हर तरह की समस्याओं का समाधान है। ये अलग बात है कि उनके समाधान थोड़े विचित्र ढ़ंग के होते हैं। हालांकि निर्मल बाबा न लोगों को समाधान के रूप मं गोल-गप्पे और समोसे खाने की हिदायत देकर 238 करोड़ की संपत्ति बटोर ली है।

सत्य साईं बाबा

सत्य साईं बाबा के शिष्यों में सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े नाम शामिल है। बता दें बाबाजी की मृत्यु हुई कई साल बीत चुके हैं। मृत्यु के बाद  उनके कमरे से 98 किलो सोना, 11.56 करोड़ की नकदी और 307 किलो चांदी बरामद हुई थी। एक आकलन के मुताबिक सत्य साईं बाबा की संपत्ति 40,000 करोड़ हैं।

बाबा रामदेव का बिजनेस

बाबा रामदेव की आमदनी का मुख्य जरिया पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, पतंजलि योगपीठ, दिव्य योगी मंदिर ट्रस्ट और उनकी दूसरी शाखाएं हैं। जहां पतंजलि के प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं और पूरे देश-विदेश में उनका ड्रिस्ट्रीब्यूशन किया जाता है। इसके अलावा बाबा रामदेव की कमाई में पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज, पतंजलि चिकित्सालय, योग ग्राम, पतंजलि फूड और हर्बल पार्क का मुख्य योगदान है। बता दें मई 2017 में हुई वार्षिक मीटिंग में 10500 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। उन्होंने भविष्य की योजनाओं का जिक्र करते हुआ कहा कि उन्होंने अगले 2 साल में पतंजलि को देश की सबसे बड़ी FMCG कंपनी बनाने का लक्ष्य रखा है।

ये तो उन बाबाओं के बारें में जिन्होंने अपने आश्रम या प्रवचन से ही कई करोड़ो की संपत्ति और बिजनेस खड़े किए। भारत में कई अन्य और भी है जिनमें राधे मां, सतपाल, मोरारी बापू, महर्षि महेश योगी ऐसे कई नाम है जिनकी छोटे कारोबार हो या बड़े लेकिन विवादों और चर्चा में जरूर बने रहे।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)