तमिलनाडु: लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण में पहुंच गया है। लेकिन अभी तक नेताओं के मुंह से किसी मुद्दे पर बहस करते नहीं दिखा है। अब भी जारी है तो हिंदू आतंकवाद, सेना, परिवारवाद आदि। जहां आखिरी चरण के चुनाव का जोर-शोर से प्रचार हो रहा वहीं अब अभिनेता और मक्कल निधि मैय्यम पार्टी के नेता कमल हसन ने नई बहस को जन्म दे दिया है। जिस पर विवाद होने की पूरी आशंका है।
कमल हासन ने तमिलनाडु में चुनावी प्रचार के दौरान कहा कि भारत का पहला अतिवादी हिंदू ही था। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत का पहला अतिवादी हिंदू था, जिसका नाम है नाथूराम गोडसे। बता दें कि नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी। बता दें कि कमल हासन ने तमिल भाषा में यह बयान दिया है, जिसका मतलब अतिवादी होता है। मगर समाचार एजेंसी एएनआई ने उसे आतंकवादी लिखा है।
तमिलनाडु के अरावाकुरुची विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान कमल हासन ने कहा कि ‘मैं यह इसलिए नहीं बोल रहा हूं क्योंकि यहां काफी मुस्लिम हैं। मैं यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने कह रहा हूं। स्वतंत्र भारत का पहला आतंकवादी हिंदू है और उसका नाम है नाथूराम गोडसे।’ बता दें कि कमल हासन ने राजनीति में कदम रखा है और उन्होंने पिछले साल ही मक्कल निधि मैय्यम पार्टी की स्थापना की थी।
ये भी पढ़ें:
जबरन वोट डलवाने के मामले में पोलिंग एजेंट गिरफ्तार, VIDEO हुआ वायरल
शर्मनाक फिर सामने आयी पुलिस की बड़ी लापरवाही, निर्वस्त्र थाने पहुंची पीड़िता
राजस्थान बोर्ड 8वीं, 10वीं और 12वीं का इस दिन आएगा रिजल्ट, ऐसे चेक करें
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं