दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ को जोड़न वाले RRTS (Regional Rapid Transit System) कॉरिडोर का काम पूरी तेजी से चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 20 अक्टूबर को देश की पहली सेमी हाईस्पीड रैपिडएक्स ट्रेन (rapidx train) का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री के हरी झंडी दिखाने के बाद 21 अक्तूबर से लोग इस पर यात्रा कर सकेंगे। आरआरटीएस ट्रेनों को ‘नमो भारत’ के नाम से जाना जाएगा।
ये हाई टेक ट्रेन एकदम मेट्रो जैसी दिखती है। फीचर्स उससे भी बढ़िया हैं। पहले फेज में ये 17 किलोमीटर लंबा रूट तय करेगी। साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबा पहला चरण बनकर तैयार है। साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच कॉरिडोर में पांच स्टेशन हैं – साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो।
रैपिडएक्स ट्रेन क्यों है खास
रैपिडएक्स ट्रेन को 180 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से डिजाइन किया गया है, लेकिन ये औसत 160 की स्पीड से दौड़ेगी। दावा है कि ये ट्रेन देश में अब तक सबसे तेज स्पीड से दौड़ने वाली ट्रेन होगी। क्योंकि जन शताब्दी और राजधानी ट्रेनों की औसत स्पीड 130-140 KMPS के आसपास रहती है।
- पहली बार स्टेशन्स पर यात्रियों की सुरक्षा जांच के लिए अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI वाले डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है। स्टेशन के एंट्री गेट पर लगे लगेज स्कैनर भी AI से लैस हैं।
- छोटे बच्चों के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए हर स्टेशन पर लेडीज वॉशरूम में डायपर बदलने का स्टेशन बनाया गया है। खोए-पाए सामान के लिए अलग से सेंटर है। 24 घंटे में खोया हुआ सामान मिल जाएगा।
- रैपिडएक्स ट्रेन्स हर 15 मिनट के गैप पर चलेंगी और सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक चालू रहेंगी।
- QR कोड वाले टिकट- ये टिकट आप TVM (Ticket Vending Machines) या टिकट काउंटर से ले सकते हैं. ये टिकट NCRTC मोबाइल एप्लिकेशन ‘RAPIDX कनेक्ट’ के जरिए भी जनरेट कर सकते हैं।
कितना है रैपिडएक्स ट्रेन किराया
देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन रैपिडएक्स ट्रेन में साहिबाबाद से दुहाई डिपो स्टेशन तक का सफर करने के लिए यात्रियों को 50 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि न्यूनतम किराया महज 20 रुपये होगा। बुधवार को एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने रैपिडएक्स ट्रेन की किराया दरें घोषित कर दी हैं।
प्रीमियम कोच का सफर महंगा होगा। इस कोच में सफर करने के लिए यात्रियों को दोगुना किराया देना होगा। साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक जाने के लिए 100 रुपये किराया चुकाना होगा। 90 सेंटीमीटर तक ऊंचाई वाले बच्चे अपने परिजनों के साथ मुफ्त सफर कर सकेंगे। हर यात्री अपने साथ 25 किलोग्राम तक का लगेज ले जा सकेगा।
25 किलोग्राम तक सामान ले जा सकेंगे
दुहाई डिपो से साहिबाबाद तक के सफर के लिए स्टैंडर्ड कोच में 50 रुपये और प्रीमियम कोच में 100 रुपये किराया देना होगा। ट्रेन का टिकट लेने के लिए यात्रियों के पास चार विकल्प होंगे। लोग मोबाइल एप रैपिडएक्स कनेक्ट के माध्यम से, कार्ड के माध्यम से, स्टेशन पर लगीं टिकट वेंडिंग मशीन के माध्यम से और स्टेशन पर बने टिकट काउंटर के जरिए टिकट ले सकेंगे।
उन्होंने बताया कि 90 सेमी. से कम ऊंचाई के बच्चों का टिकट नहीं लगेगा, वह मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। यात्रियों के लिए 25 किलोग्राम सामान ले जाने की अनुमति दी गई है, लेकिन ज्यादा बड़ा बैग या अन्य सामान इसमें नहीं ले जाया जा सकेगा। एनसीआरटीसी ने बैग का अधिकतम साइज तय किया है।
अन्य सुविधाओं के लिए क्या इंतजाम
ट्रेन सेवाओं से जुड़ी हर जानकारी ‘RAPIDX कनेक्ट’ मोबाइल एप्लिकेशन और RAPIDX सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहेगी। RAPIDX कस्टमर केयर सेंटर से 08069651515 पर कनेक्ट किया जा सकता है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर RAPIDX स्टेशन पर एक पुलिस पोस्ट का प्रावधान भी तय किया गया है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।