हनुमानगढ़। भारतीय ट्रेड यूनियन केन्द्र सीटू के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर हनुमानगढ़ में जिला श्रम कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया गया। सबसे पहले मजदूर लाल चौक पर इकट्ठा हुए और जुलूस के रूप में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला श्रम कल्याण अधिकारी कार्यालय पहुंचे तमाम मजदूर कर्यालय में घुस गए और वहीं पर बैठकर नारेबाजी कर कर सभा की। सभा को संबोधित करते हुए मजदूर नेता कामरेड रामेश्वर वर्मा ने बताया की हनुमानगढ़ जिले के मजदूरों के कार्यालय में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार चल रहा है मजदूरों की बातों को सुना नहीं जा रहा और मलिको की बात की जाती है मजदूरों की शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है मजदूर थक हार कर घर बैठ जाता है।यह ऑफिस दलालों के भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है।
सीटू जिला महासचिव कॉमरेड शेर सिंह शाक्य ने बताया की लगातार लेबर कोर्ट विभाग की शिकायतें आ रही है मजदूर जब कार्यालय में आता है तो अजीबोगरीब सवाल पूछे जाते हैं लगातार निर्माण डायरिया की अनदेखी की जा रही है वैरिफिकेशन के नाम पर मजदूरों से रुपयो की मांग की जातीं हैं।बहुत से मजदूरों के पैसे कालोनियों के मालिकों की तरफ रुके हुए हैं उनके खिलाफ जितने भी परिवार दिए एक भी परिवाद में कोई कार्रवाई नहीं की और सीधा बोल दिया जाता है कि कोर्ट चले जाओ और कोर्ट में जाकर मुकदमा कर दो जो त्रिपक्षीय समझौते भी लेबर कोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा किए गए हैं उन समझौता को लागू करवाने में भी अधिकारी मालिकों से सांठगांठ कर लागू करवाने में आनाकानी कर रहे हैं मजदूरों के बच्चों की छात्रवृत्ति के फार्म वेरिफिकेशन के नाम पर कैंसिल कर दिया जाता है। मजदूरों के चक्कर लगवाए जा रहें हैं कार्यवाहक अधिकारी ममता मेडम द्वारा मजदूरों के साथ पुलिस वालों की तरह व्यवहार किया जाता है उनको डरा धमकाकर ऑफिस से निकाल दिया जाता है।
सीटू जिला अध्यक्ष कामरेड आत्मा सिंह ने कहा कि लेबर कोर्ट के अधिकारियों के द्वारा मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है इसको किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा इसी के साथ सक्षम अधिकारी के मार्फत प्रधानमंत्री के नाम मांग पत्र सोपा गया। मुख्य मांगों में ’श्रम संहिताओं को खत्म करो ’राष्ट्रीय मौद्रिक पाइपलाइन को खत्म करो, निजीकरण बंद करो, मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी 26000 रुपए प्रतिमाह करो!’ठेका बदले जाने पर कार्य ठेका मजदूरों की सेवाओं को जारी रखा जाए ठेका श्रमिकों की नौकरी सुरक्षित की जाए सभी कर्मचारियों के समान कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों को समान वेतन और हित लाभ सुरक्षित किए जाएं, नई पेंशन हटाओ पुरानी पेंशन योजना लागू करो, योजना कमी आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर आशा मिड डे मील वर्कर्स तथा अन्य को मजदूर के रूप में मान्यता दी जाए तथा सभी को राज्य कर्मचारी का दर्जा मिलने तक न्यूनतम वेतन ₹9000 पेंशन सहित सामाजिक सुरक्षा लाभ सुनिश्चित करो एवं ठेका प्रथा खत्म करने की मांग की।
कार्यक्रम में सीटू जिला कोषाध्यक्ष कामरेड बहादुर सिंह चौहान कामरेड मुकद्दर अली, कामरेड कामरेड मेजर सिंह, कामरेड राम बाबू,कामरेड हरजी वर्मा, कामरेड रिछपालसिंह कामरेड दारा सिंह, कामरेड वारिस अली, कामरेड सुल्तान खान, कामरेड समीर खान, कामरेड तरसेम सिंह कामरेड वलीशेर, कामरेड अरविंद मुंशी शिव कुमार, गुरप्रेम सिंह, कुलदीप सिंह,भोला सिंह, सहित सैकड़ों मजदूरों ने भाग लिया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।