हनुमानगढ़। भारतीय सिंधु सभा की हनुमानगढ़ इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश भाषा एवं साहित्य मंत्री डॉ. प्रदीप गेहानी ने की। इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए उन्होंने बताया कि द्वितीय सिंधी मातृशक्ति सम्मेलन 10 से 11 मई को उदयपुर के सिंधु महल में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में प्रदेश भर से सिंधी समाज की महिलाएं भाग लेंगी और समाजहित में अपनी भूमिका को लेकर विचार-विमर्श करेंगी।
बैठक में जिला अध्यक्ष घनश्याम मेघवानी ने “सिंधु दर्शन यात्रा” के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह यात्रा लेह-लद्दाख के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें भाग लेने के लिए इच्छुक समाजजनों को 30 अप्रैल तक पंजीकरण कराना होगा। इस यात्रा के माध्यम से सिंधी समाज के लोग अपने सांस्कृतिक मूल से जुड़ सकेंगे और सिंधु नदी के दर्शन का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
हनुमानगढ़ इकाई अध्यक्ष धर्मदास सावलानी ने जानकारी दी कि 16 मई के बाद बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर के माध्यम से समाज के बच्चों को सांस्कृतिक शिक्षा, नैतिक मूल्यों और पारंपरिक ज्ञान से अवगत कराया जाएगा। बैठक में प्रदेश समिति सदस्य श्री कृष्ण लालवानी, जिला संरक्षक श्री मुरलीधर हरवानी ने भी समाज के एकजुटता और सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया। इस अवसर पर सुरेशिया सिंधी पंचायत से मोहनलाल बोधिजानी, वासुदेव गिदवानी और हरीश केसवानी उपस्थित रहे। वहीं हनुमानगढ़ टाउन सिंधी पंचायत के अध्यक्ष खजानचंद, खेमचंद, ललित प्रेमजानी तथा हाउसिंग बोर्ड से अध्यक्ष श्री तोलाराम शीतलदास ने भी बैठक में भाग लिया। महिला प्रतिनिधित्व के रूप में मातृशक्ति जया प्रदानानी और श्रीमती मंगा भोजवानी ने सम्मेलन के उद्देश्य और महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किए। भारतीय सिंधु सभा के अन्य प्रमुख सदस्यों में आसानदास राघवानी, राजकुमार कार्याणी, सुनील गंगवानी, चंद्र प्रकाश ज्ञानानी और प्रदीप ज्ञानानी शामिल रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।