नई दिल्ली: होली में बस कुछ ही दिन बचे हैं। त्यौहार को देखते हुए रेलवे विभाग ने अपनी तैयारी कर ली है। जारी किए गए बयान में कहा है कि त्यौहारों के सीजन में अक्सर खास रूट के यात्रियों को कई असुविधाओं का सामना करना पड़ता है लेकिन इस बार होली के त्यौहार में ऐसा नहीं होगा।
इसके लिए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। इसमें ज्यादातर ट्रेनें नॉर्थन रेलवे जोन की है। इसके अलावा केंद्रीय रेलवे ने भी 8 नई साप्ताहिक ट्रेनों की घोषणा की है। ये ट्रेनें लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) से बिहार के बरौनी के बीच चलाई जाएंगी। हालांकि इसके लिए विशेष चार्ज वसूला जाएगा।
इसके अलावा दिल्ली, मुंबई, यूपी, झारखंड, जम्मू और पश्चिम बंगाल के रूट पर चलाई जाएंगी। रेलवे ने उत्तरी उत्तरी जोन में रामनगर-हावड़ा, गोरखपुर-मुंबई, रांची-आनंद विहार और मुंबई-जम्मू के बीच होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
यहां जानिए होली स्पेशल ट्रेनों के बारें-
गोरखपुर-मुंबई होली स्पेशल: इस ट्रेन में 16 जनरल कोच होंगे। यह ट्रेन गोरखपुर से 8.25AM पर निकलेगी। 17 फरवरी से 10 मार्च के बीच 4 शनिवार को चलेगी। वापसी के दौरान ट्रेन मुंबई से 2.20PM पर निकलेगी। यह 18 फरवरी से 11 मार्च के बीच चार रविवार के दौरान चलेगी।
सिकंदराबाद-दरभंगा होली स्पेशल ट्रेन:सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन तीन अप्रैल से 30 जून तक हर मंगलवार और शनिवार को सिकंदराबाद से रात 10 बजे खुलकर तीसरे दिन दोपहर 01:45 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन छह अप्रैल से तीन जुलाई तक हर शुक्रवार और मंगलवार को दरभंगा से सुबह 5 बजे खुलेगी और दूसरे दिन रात 10:10 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।
मुंबई-जम्मू तावी-मुंबई होली स्पेशल: यह एक एसी सुपरफास्ट ट्रेन है। यह 2 मार्च को मुंबई से सुबह 6.45 पर निकलेगी। वापसी के दौरान यह जम्मू तावी से मुंबई के लिए 4 मार्च को सुबह 7.25 मिनट पर निकलेगी।
रामनगर-हावड़ा होली स्पेशल: यह ट्रेन 16 फरवरी से 9 मार्च के बीच चलेगी। यह ट्रेन इस दौरान 4 शुक्रवार को चलेगी। यह शाम के 6.15 बजे हावड़ा के लिए निकलेगी। वहीं, हावड़ा से रामनगर आने वाली ट्रेन सुबह 8.35 पर निकलेगी। यह 18 मार्च से 11 मार्च के बीच रविवार को निकलेगी।
रांची-आनंद विहार होली स्पेशल: यह ट्रेन रांची से दोपहर 1.55 मिनट पर निकलेगी। यह ट्रेन 11 फरवरी से 10 मार्च के बीच हर शनिवार को चलेगी। वहीं, आनंद विहार टर्मिनल से ट्रेन 10.50PM पर निकलेगी। यह 18 फरवरी से 11 मार्च के बीच वापसी करेगी।
हैदराबाद-रक्सौल होली स्पेशल: ट्रेन पांच अप्रैल से 28 जून तक हर गुरुवार को हैदराबाद से रात 09:30 बजे खुलेगी और तीसरे दिन शाम 05:30 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में 07006 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल आठ अप्रैल से एक जुलाई तक हर रविवार को रक्सौल से रात 01:30 बजे खुलेगी और सोमवार को रात 23:15 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी होली स्पेशल: यह ट्रेन केवल गुरूवार को चलेगी यानी 8 मार्च से 29 मार्च के बीच चलेगी। यह 2.20PM पर निकलेगी। वापसी के दौरान यह ट्रेन बरौनी से 5.15PM पर निकलेगी
ये भी पढ़ें:
- एयर इंडिया में निकली 12वीं पास के लिए नौकरी, ऐसे करें आवेदन
- Blackमेल ट्रेलर रिलीज: पत्नी की बेवफाई ने इरफान खान को बनाया ब्लैकमेलर
- अगर आप भी हैं वाइल्ड लाइफ के शौकिन, तो इन 14 जगहों पर जाना ना भूलें..
- 10 सेकेंड की Kiss में मुंह में समा जाते हैं 8 करोड़ बैक्टीरिया, यकीन नहीं तो पढ़ें ये रिपोर्ट
- देश के 101 अरबपतियों की संपत्ति जीडीपी के 15% के बराबर
- एक साल में भारत में भ्रष्टाचार बढ़ा, करप्शन खत्म करने का दावा निकला झूठा
- राजस्थान विधानसभा में भूत, तभी तो आज तक सदन में 200 विधायक एकसाथ नहीं रहे
- थ्री स्टोरीज का नया गाना ‘रासलीला’ रिलीज, देखिए कैसे तितलियों सी उड़ रही है ऋचा चड्ढा
- फिर बौखलाए सीएम केजरीवाल, दे डाला अमित शाह के खिलाफ ये स्टेटमेंट
- 12वीं के बाद ये 15 कोर्स मदद करेंगे आपका भविष्य चुनें में..
- ममता बनर्जी ने RSS किए 125 स्कूल बंद, गुस्से में तिलमिलाई बीजेपी
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)