संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा जिला मुख्यालय उपखंड क्षेत्र की एकमात्र सीबीएसई मान्यता प्राप्त निजी संस्था, इंडियन पब्लिक स्कूल का दसवां वार्षिक “फ्यूजन-2023” स्कूल के नन्हें-नन्हें बच्चों की आकर्षक प्रस्तुतियों के साथ आयोजित हुआ।
स्थानीय विधायक कैलाश मेघवाल के मुख्य आथित्य में आयोजित कार्यक्रम में राजेश पारीक, बजरंग सिंह राणावत सत्यनारायण मालू, इंजीनियर धर्मराज बैरवा,गोपाल गगरानी,द्वारका प्रसाद पारीक सहित अन्य अतिथियों, प्रधानाचार्या खुशनूर बानो, विद्यालय प्रबंध समिति सदस्यों रामपाल बिरला, प्रदीप पारीक द्वारा मां शारदे व विघ्नहर्ता गणेशजी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना से किया गया।प्रधानाचार्या खुशनूर बानो ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया स्कूल के बालकों द्वारा शिव तांडव संगीतमय तथा हनुमान चालीसा का यूवी नृत्य प्रस्तुत किया, भगवान श्रीराम के लंका विजय कर अयोध्या लौटने वाली प्रस्तुति ने दर्शकों को खड़े होकर तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। इसके साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न पैरोडीयों और सालसा नृत्य, देश के विभिन्न संस्कृतियों को प्रदर्शित करते नृत्य के साथ ही मार्शल आर्ट के हैरतअंगेज करतबों की प्रस्तुतियां दी।
साथ ही सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज के दुष्परिणाम को एक एक्ट द्वारा दर्शकों के सामने रखा गया। इसी क्रम में कार्यक्रम के वातावरण को कॉमेडी थीम प्रस्तुतिकरण द्वारा हास्यमय किया गया। इससे पूर्व संस्था निदेशक रामपाल बिरला, प्रदीप पारीक, प्रधानाचार्य खुशनूर बानो ने अतिथियों का दुपट्टा ओढ़ा कर स्वागत किया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मेघवाल सहित अन्य अतिथियों द्वारा विद्यालय के एलुमिनी शशांक पारीक की पुस्तक इनोवेटिंग योर स्टूडेंट लाइफ़ का विमोचन भी किया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।