भारतीय नव वर्ष का स्वागत व नागरिक अभिनंदन

0
330

हनुमानगढ़। चैत्र शुक्ला एकम स्थानीय विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक ने टाउन स्थित भगवान वाल्मीकि चौक पर हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2019 का आज सुबह स्वागत कार्यक्रम रखा जिसमें रंगोली से चौक सजाया गया तथा भगवान वाल्मीकि की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित की गई व चौराहे से गुजरने वाले सभी नागरिकों को तिलक लगाकर तथा मिष्ठान वितरण कर हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई। हिंदू नव वर्ष की वैज्ञानिक महत्व बताते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य गंगाधर शर्मा ने कहा कि हिंदू नव वर्ष चौत्र शुक्ल एकम् को प्रारंभ होता है जो कि हर दृष्टि से सत्य तथा स्टिक काल गणना का आधार है। आज ही के दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि का निर्माण किया तथा अनेकों शुभ व ऐतिहासिक कार्यों का श्रीगणेश भी आज ही के दिन हुआ- जिसमें भगवान राम का राज्याभिषेक, महान सम्राट विक्रमादित्य द्वारा शकों को परास्त कर शक संवत् प्रारंभ करना, स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा आर्य समाज की स्थापना, संघ संस्थापक डॉ हेडगेवार जी का जन्म, वरुण देवता झूलेलाल का जन्म आदि शामिल हैं। भारतीय कालगणना का आज प्रथम दिन है जो कि विश्व का आज तक का सबसे सही व वैज्ञानिक कॉल करना है। इस अवसर पर विद्यालय व्यवस्थापक मुरलीधर सोनी, श्री कृष्ण चंद्र शर्मा,रामनारायण, अमित सोनी,आचार्य प्रदीप शर्मा, अरविंद सुथार ,आचार्या श्रीमती सीमा बजाज, प्रियंका बजाज, पूजा रानी, पूनम रानी,सरोज चावला, गीता शर्मा मनोरमा पारीक, पूनम रानी,आशा नागपाल,चंचल मदान,सहित अनेक गणमान्य नागरिक, अभिभावक, छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।