हनुमानगढ़। भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस शाखा रावतसर द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को प्रोफेसर द्वारा छात्रों को परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर उनकी अस्मत मांगने के जघन्य अपराध के मामले के सभी दोषियों के विरुद्ध कठोर आत्मक कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर यूथ इंटक जिलाध्यक्ष अमन सुथार के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पिछले दिनों कोटा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर द्वारा छात्राओं को पास करने के लिए अस्मत मांगने का मामला पूरे राजस्थान में गरमाया हुआ है। यूथ इंटक तहसील कमेटी रावतसर दोषी प्रोफेसर व उनके साथी छात्रों पर प्रथम कानूनी कार्रवाई की मांग की, इसी के साथ उक्त मामले की जांच एसओजी से करवाने व जब तक जांच पूरी ना हो तब तक पूरे कॉलेज स्टाफ को बर्खास्त करने की मांग की है। शिकायतकर्ता लड़की को वीरता पुरस्कार देने की मांग की। इस मौके पर यूथ इंटक जिलाध्यक्ष अमन सुथार, तहसील अध्यक्ष हनुमान खाती, गुरु जंभेश्वर कॉलेज रावतसर छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल भार्गव, भीमसैन, विकास जांगिड़, सुमित कुमार,सुनील पंवार, भवानी ,मुकेश व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।