लंका फतह के बाद अगली बारी कंगारू की, क्या है विराह कोहली का 15 हजारी

437

कोलंबो: विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका फतह कर ली। टेस्ट ही नहीं, वनडे और टी20 में भी श्रीलंका की टीम एक भी मैच जीतने में सफल नहीं रहा। भारत ने पहले टेस्ट सीरीज 3-0 से जीती। इसके बाद वनडे में 5-0 से क्लीन स्वीप किया और अब कोहली (82 रन) की धमाकेदार पारी से भारत ने श्रीलंका को एकमात्र टी20 मैच में 7 विकेट से पराजित कर दिया। श्रीलंका के मिले 171 रन के लक्ष्य को भारत ने 19.2 ओवर में 3 विकेट पर 173 रन बना मैच जीत लिया। कोहली के अलावा भारत की ओर से मनीष पांडे ने 51* रन बनाए।

टीम इंडिया ने की ऑस्ट्रेलिया की बराबरी 

यह एकमात्र टी-20 मैच जीतकर टीम इंडिया ने पूरी सीरीज में श्रीलंका का 9-0 से सफाया किया। भारत ने टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को 3-0, वनडे में 5-0 और टी-20 में 1-0 से हराया। इस जीत से भारत ने ऑस्ट्रेलिया की बराबरी की। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2009-10 में हुई सीरीज में टेस्ट में 3-0, वनडे में 5-0 और एक टी-20 में हराकर सीरीज 9-0 से अपने नाम की थी। साथ ही विराट पहले भारतीय कप्तान बन गए, जिसने सीरीज 9-0 से अपने नाम की।

कभी ना भूली जाने वाली बातें-

-पांचवीं बार भारत ने 170+ स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा किया।
-लगातार सातवीं बार श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करते हुए हार का सामना करना पड़ा।
-50 वां टी-20 मैच खेला कोहली ने। 50 या उससे ज्यादा टी-20 खेलने वाले पांचवें भारतीय बने।
-9.07 रन रेट रहा श्रीलंका का पावरप्ले में। इस साल पावरप्ले में श्रीलंका से ज्यादा रन रेट वाली टीम ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश हैं।

विराट बनें सबसे तेज रन बनाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली ने सबसे तेज 15000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली के टेस्ट, वनडे और टी-20 फॉर्मेट को मिलाकर अब विराट के 15075 रन हो गए हैं। विराट ने अपनी 333 पारियों में ये रिकॉर्ड बनाया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे करने वाले विराट 7वें भारतीय बल्लेबाज हैं। वहीं दुनिया के कुल 33वें ऐसे बल्लेबाज हैं।

विराट के नाम अन्य खिताब-

  • लक्ष्य का पीछा करते हुए टी-20 में ये विराट कोहली का ये सर्वाधिक स्कोर है।
  • कोहली ने नाम अब टी20 में 50 मैचों की 46 पारियों में 1,830 रन हो गए हैं। उनसे ऊपर तिलकरत्ने दिलशान (1,889) और ब्रैंडन मैकलम (2,140) ही हैं। मार्टिन गप्टिल (1,806) को उन्होंने पीछे छोड़ा।
  • इससे पहले सुरेश रैना साल 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 72 रनों की पारी खेली थी।
  • सर्वाधिक स्कोर के मामले में इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम के नाम था।

लंका फतह के बाद अगली बारी कंगारू की-

खिलाड़ी खेलेगा रिकॉर्ड भी बनेगा और प्रतिद्वधी डरेगा भी। बस अब श्रीलंका दौरे के सभी मैच जीतकर विराट ब्रिगेड ने कंगारुओं को चेता दिया है कि अब अगली बारी उनकी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर 17 सितंबर से 13 अक्टूबर के दौरान 8 मैच (5 वनडे और 3 टी-20) खेलने आ रही है।

सोशल मीडिया पर क्यों उड़ा श्रीलंका खिलाड़ियों का मजाक-

10_1504728373

11_1504728374

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढेें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)