श्रीलंका मैच के दौरान विराट कोहली ने रचा नया इतिहास, देखिए ये Video

0
300

महाराष्ट्र: श्रीलंका और भारत के बीच खेला जा रहे तीसरे मैच में कप्तान विराट कोहली ने इतिहास रच दिया। ये इतिहास उन्होंने 19वां शतक लगा कर रचा। विराट के इस शतक ने कई खिलाड़ियों के रिकॉर्ड तोड़ दिए जिसमें भारत के सुनील गावस्कर और ऑस्टेलिया के पूर्व कप्तान रिंकी पोंटिंग शामिल है।

कोहली ने टीम इंडिया के कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले कप्तान बन गए है। यह कप्तान के रूप में विराट का 12वां शतक है। विश्व क्रिकेट में इससे पहले ये रिकॉर्ड रिकी पॉन्टिंग के नाम था, उन्होंने टेस्ट कप्तान रहते हुए साल 2005 में 9 टेस्ट शतक लगाए थे। आपको बता दें भारतीय टीम 4 विकेट गंवाकर 500 रनों के करीब है, जबकि उसकी कुल बढ़त 250 रनों के पार पहुंच गई है।

 

कबतक किस कप्तान ने बनाए कितने शतक-

भारत के लिए टेस्ट में विराट कोहली से ज्यादा शतक सचिन (51), राहुल द्रविड़ (36), सुनील गावस्कर (34), वीरेंद्र सहवाग (23) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (22) ने ही बनाए हैं।

मैच अपटेड-

श्रीलंका की ओर से पहली पारी में बनाए गए 205 रन के जवाब में विराट टीम ने मैच के दूसरे दिन स्‍टंप्‍स के समय दो विकेट खोकर 312 रन बना लिए थे। तीसरे दिन चाय के बाद टीम इंडिया की पहली पारी का स्‍कोर 163 ओवर में चार विकेट पर 541 रन है। चेतेश्‍वर पुजारा (143) और अजिंक्‍य रहाणे (2) तीसरे दिन आउट होने वाले बल्‍लेबाज हैं। विराट कोहली 200 और रोहित शर्मा 69  रन बनाकर क्रीज पर हैं। बता दें कोहली ने टीम को काफी मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है। कोहली ने दूसरा शतक जड़ा।

रविवार को अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 610 रनों पर घोषित कर दी है। इसी के साथ उसने श्रीलंका पर 405 रनों की बढ़त ले ली है। भारत ने श्रीलंका को पहली पारी में 205 रनों पर ही ढेर कर दिया था। श्रीलंका ने 1 विकेट के नुकसान पर 8 रन बना लिए थे। करुणारत्ने 0 (3) और थिरिमान्ने 8 (4) पर नाबाद रहे। श्रीलंका की दूसरी पारी का स्‍कोर नौ ओवर के बाद एक विकेट खोकर 21 रन है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)