AsiaCup में भारत-पाकिस्तान मैच बारिश के कारण रद्द, दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला

ओवरऑल भारत और पाकिस्तान के बीच 132 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। भारत ने 55 और पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत हासिल की है। 4 मैच बेनतीजा रहे हैं। वनडे एशिया कप में दोनों टीमें आखिरी बार 2018 में भिड़ी थीं।

0
614

भारत और पाकिस्तान (IND-PAK) के बीच वनडे एशिया कप-2023 का मुकाबला कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। भारत ने एशिया कप के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रन का टारगेट दिया है। टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 266 रन पर ऑलआउट हो गई।

उपकप्तान हार्दिक पंड्या ने 87 और ईशान किशन ने 82 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने चार विकेट झटके, जबकि हारिस रऊफ और नसीम शाह को 3-3 विकेट मिले। कुलदीप यादव 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नसीम शाह ने मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराया।

यह नसीम का दूसरा विकेट है। उन्होंने शार्दूल ठाकुर (3 रन) को भी आउट किया। उनसे पहले, शाहीन अफरीदी ने रवींद्र जड़ेजा (22 बॉल में 14 रन), हार्दिक पंड्या (90 बॉल पर 87 रन), विराट कोहली (7 बॉल पर 4 रन) और कप्तान रोहित शर्मा (22 बॉल पर 11 रन) को बोल्ड कर दिया।

इससे पहले, हारिस रऊफ ने भी तीन विकेट झटके। रऊफ ने ईशान किशन (81 बॉल 82 रन), शुभमन गिल (32 बॉल पर 10 रन) और श्रेयस अय्यर (14 रन) को पवेलियन की राह दिखाई।

अगर पिच की बात करें तो यह पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 250 रन है। पिच शुरुआत में सीम गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकती है। जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ेगा, इससे स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें: Video: भारत को मिली हार के बाद कप्तानी विवाद पर बोले विराट, जवाब सुनकर हैरान हुए फैंस

ओवरऑल भारत और पाकिस्तान के बीच 132 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। भारत ने 55 और पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत हासिल की है। 4 मैच बेनतीजा रहे हैं। वनडे एशिया कप में दोनों टीमें आखिरी बार 2018 में भिड़ी थीं। तब इनके बीच 2 मैच खेले गए थे और दोनों बार भारत ने जीत दर्ज की थी।

विराट कोहली तोड़ सकते हैं सचिन के रिकॉर्ड
भारत के स्टार बैटर विराट कोहली 13 हजार वनडे रन तक पहुंचने वाले पांचवें बल्लेबाज बनने से 102 रन पीछे हैं। अगर विराट कोहली शनिवार को 102 रन बना लेते है, तो वह अपनी 266वीं पारी में 13 हजार रन पूरे करेंगे। इसके साथ ही वे सबसे कम पारियों में 13 हजार के आकड़े को छू लेंगे। फिलहाल यह रिकाॅर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 321 पारी में 13 हजार रन पूरे किए थे।

ये भी पढ़ें: 

बाबर आजम भी बना सकते हैं रिकॉर्ड
पाकिस्तान के टाॅप बल्लेबाज बाबर आजम के नाम 19 वनडे शतक हैं। बाबर ने अपना 19वां शतक इसी एशिया कप में नेपाल के खिलाफ बनाया था। अगर शनिवार को बाबर आजम फिर शतक जमा देते है, तो वे पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में सईद अनवर की बराबरी कर लेंगे।

ये भी पढ़ें: VIDEO: चांद के बाद अब सूरज की बारी, इसरो ने लॉन्च किया आदित्य L1

रवींद्र जडेजा के पास भी मौका
रवींद्र जडेजा के पास वनडे में विकेटों की डबल सेंचुरी लगाने का मौका है। इसके लिए उन्हें 6 विकेट की जरूरत है। अभी उनके नाम 194 विकेट हैं। उनसे पहले सिर्फ 6 भारतीय गेंदबाज वनडे क्रिकेट में 200 विकेटों का आंकड़ा छू पाए हैं। उन गेंदबाजों के नाम आप अगले ग्राफिक्स में देख सकते हैं।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी/शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।