IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने खत्म किया 69 साल का सूखा, टीम इंडिया की शर्मनाक हार के ये हैं 3 कारण

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 1955 से टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है, लेकिन कीवी टीम ने इससे पहले कभी भी भारतीय टीम को टेस्‍ट सीरीज में घर पर नहीं हराया था।

0
150

भारतीय टीम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार गई है। टीम इंडिया को पुणे में खेल गए दूसरे टेस्ट में कीवियों ने 113 रन से हराया। इस जीत से कीवियों ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। आखिरी मुकाबला एक नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड टीम ने पहली बार भारत को भारत में हराने का 69 साल पुराना सपना साकार कर लिया। कीवी टीम 1955 से भारत दौरे पर आ रही है।

इस हार के बाद सब ये जानना चाहते हैं कि आखिर इस हार के पीछे क्या-क्या कारण रहें होंगे..तो चलिए आपको बतातें है भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान में कैसे हारी…

पहला कारण- दोनों टेस्ट मैच में पहली पारी में बल्लेबाजों का फ्लॉप शो भारत पर भारी पड़ा। पहले टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 46 रन पर ऑलआउट हो गई। इससे भारत मैच में इतना पिछड़ गया कि दूसरी पारी में 462 रन बनाने के बावजूद हार झेलनी पड़ी। दूसरे टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 156 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड ने अपनी दोनों पारियों में 250 से ऊपर का स्कोर बनाया। इस कारण स्पिन फ्रेंडली ट्रैक पर आखिरी पारी में भारत को मैच जीतने के लिए 359 रन का लगभग असंभव सा टारगेट मिला। टीम इंडिया दूसरी पारी में 245 रन पर ढेर हो गई।

ये भी पढ़ें: कौन है नांगलोई की सोनिया? प्रेमी ‘भूत’ ने गर्भवती हुई तो करवा चौथ पर मार डाला, पढ़ें पूरा मामला?

दूसरा कारण- न्यूजीलैंड की टीम 1955 से भारत दौरे पर आ रही है, लेकिन उसने इससे पहले यहां कभी टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाबी नहीं पाई थी। इस वजह से भारतीय मैनेजमेंट ने न्यूजीलैंड को संभवतः गंभीरता से नहीं लिया। इस सीरीज से ठीक पहले कीवी टीम को श्रीलंका में हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन उसके खिलाड़ियों को स्पिन फ्रेंडली कंडीशन में खेलने की अच्छी प्रैक्टिस मिली। भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में यह प्रैक्टिस काम आई।

ये भी पढ़ें:  उद्धव गुट को महाराष्ट्र की, किन सीटों को दिए जाने से Rahul Gandhi हुए कांग्रेस से नाराज?


लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…

तीसरा कारण- इस सीरीज में अब तक दो टेस्ट मैच हुए हैं। पहले टेस्ट के लिए भारतीय मैनेजमेंट ने फ्लैट ट्रैक तैयार करवाया था। हालांकि बारिश और ओवरकास्ट कंडीशन की वजह से बेंगलुरु में पहले टेस्ट मैच के दौरान कंडीशन सीम और स्विंग बॉलिंग के लिए मददगार साबित हुई। कीवी तेज गेंदबाजों ने वहां पूरा फायदा उठाया।

बताते चलें, भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 1955 से टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है, लेकिन कीवी टीम ने इससे पहले कभी भी भारतीय टीम को टेस्‍ट सीरीज में घर पर नहीं हराया था। इस दौरे से पहले कीवी टीम ने भारत में भारतीय टीम को सिर्फ 2 ही टेस्‍ट मैच में हराया था। अब न्‍यूजीलैंड टीम लगातार 2 टेस्‍ट जीत चुकी है और भारत की हार की संख्‍या 4 हो गई है। कीवी टीम ने 69 साल का सूखा खत्‍म किया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप।

न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, मिचेल सैंटनर, एजाज पटेल, विलियम ओरूर्क।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।