INDvsNZ भारत का स्कोर 500 रनों के पार हुआ, अजिंक्य रहाणे दोहरे शतक से चूके

0
524

इंदौर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 510 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड को खेल के दूसरे दिन आखिरी सेशन में न्यूजीलैंड को सफलता मिली। विराट कोहली (211) और अजिंक्य रहाणे (188) के स्कोर पर आउट हुए। रोहित शर्मा (17) और रवींद्र जडेजा (4) के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

कोहली को स्पिन गेंदबाज जीतन पटेल ने आउट किया।  कोहली और रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 365 रन की रिकॉर्ड सबसे बड़ी साझेदारी हुई। आपको बता दें इससे पहले यह रिकॉर्ड सिडनी में 353 रनों की पार्टनरशिप करने वाले सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के नाम था।

ISSF विश्व कप: 10 मीटर एयर पिस्टल में जीतू राय छठे स्थान पर

विराट कोहली ने इससे पहले जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉर्थ साउंड में पहला दोहरा शतक लगाया था। वो 200 रन बनाकर आउट हुए थे। कोहली कप्तान के रूप में दो दोहरे शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। कप्तान विराट कोहली के बाद शतक लगाने की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे पर थी और उन्होंने अपने करियर का आठवां शतक लगाया। रहाणे ने अपने इस शतक को पूरा करने लिए 210 गेंदों का सामना किया। रहाणे ने पिछला शतक 108 नॉटआउट वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई, 2016 में किंग्सटन में लगाया था।