साल 2016 के सबसे बड़े गेंदबाज़ बने आर अश्विन

0
395

इंग्लैंड के खिलाफ जीत के लिए बड़ रही टीम इंडिया ने पांचवे दिन की शुरूआत में ही इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया है। सुबह की शुरूआत में ही अश्विन और जडेजा ने विकेट झटक कर मेहमान टीम पर हार के बादल मंडरा दिए हैं। लेकिन इस मुकाबले में जीत से पहले ही अश्विन ने सबसे बड़ा कीर्तिमान रच दिया है।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के अंतिम दिन जो रूट का विकेट झटकने के साथ ही टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने साल 2016 टेस्ट क्रिकेट में 55 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। इसके साथ ही वो साल 2016 में टेस्ट क्रिकेट में रंगना हेराथ को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बन गए हैं।

इस लिस्ट में श्रीलंका के रंगना हेराथ दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं। उन्होंने इस साल 54 विकेट झटके हैं। हेराथ ने साल 2016 में खेले 8 टेस्ट मुकाबलो में 5 बार 5 विकेट और 2 बार 10 विकेटों के साथ ये कारनामा किया। अश्विन ने इस साल 9 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने भी 5 बार 5 विकेट और 2 बार 10 विकेट चटकाए हैं।