India vs England: युवराज सिंह ने की वनडे और टी 20 टीम में वापसी, विराट होंगे कप्तान

357

दिल्ली: लोढ़ा-बीसीसीआई के तमाम विवादों के बीच इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीन वनडे और तीन टी 20 मैचों की सीरीज के लिए टीम चुनी गई है। जहां एक तरफ महेंद्र सिंह धोनी के इस्तीफे के बाद विराट कोहली को एकदिवसीय और टी20 टीम का नया कप्तान बनाया गया है। वहीं दूसरी और युवराज सिंह की टीम में वापसी हुई है। उन्हें दोनों टीमों का हिस्सा बनाया गया है।

चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा, ‘सीजन में युवराज ने अच्छा प्रदर्शन किया है। घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में वापस लेने का फैसला किया गया है।’ इससे यह भी साबित होता है कि चयनकर्ता अनुभवी खिलाड़ियों को जगह देने के लिए तैयार हैं।

इसके अलावा सुरेश रैना ने टी 20 टीम में जगह बनाई है। हालांकि रैना को टी 20 टीम में जगह नहीं मिल पाई है। एक और खास बात यह है कि जिन खिलाड़ियों को विश्राम देने की बात की जा रही थी, वो नहीं दिया जा रहा है। आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा दोनों को टीम में जगह दी गई है।

इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे के लिए भारतीय टीम का ऐलान… विराट कोहली कप्तान, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल, शिखर धवन, मनीष पांडे, केदार जाधव, युवराज सिंह, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव

इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा –

विराट कोहली (कप्तान) महेंद्र सिंह धोनी, मनदीप, राहुल, युवराज सिंह, सुरेश रैना, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप चाहल, मनीष पांडे, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा