भारत ने इंग्‍लैंड को हराया, ये हैं जीत की 7बड़ी वजह….

0
449

मुंबई: टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 36 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है। खेल के पांचवें दिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 195 रन पर ही सिमट गई। टीम इंडिया की पहली पारी में 231 रनों की बढ़त हासिल थी। भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज आर अश्विन रहे ने 6 विकेट झटके, वहीं रवींद्र जडेजा ने दो विकेट, जयंत यादव और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट हासिल किया।

ये हैं भारत की जीत बड़ी वजह:

आर अश्विन की घातक गेंदबाजी
भारत और इंग्लैंड सीरीज के दौरान अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने चौथे टेस्ट में कुल 12 विकेट लिये। उन्हें दोनों ही पारी में छह-छह विकेट मिले। उनकी फिरकी से अंग्रेज पार नहीं पा सके।
विराट की शानदार बल्लेबाजी
विराट ने इस मैच में विराट पारी खेली और कुल 235 रन बनाये। उन्होंने इस वर्ष तीसरी बार दोहरा शतक जड़ा है। विराट की इस शानदारी पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के सामने विशाल स्कोर खड़ा किया।
जयंत का शानदार आलराउंड प्रदर्शन
हालांकि इस मैच में जयंत को मात्र एक विकेट ही मिले, लेकिन उन्होंने सधी हुई गेंदबाजी की। साथ ही उन्होंने विकेट ना ले पाने की कमी शतक जड़कर पूरी कर दी. यह उनके कैरियर का पहला शतक था।
फेल रहे कुक
इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक दोनों ही पारियों में फेल साबित हुए। उनके बल्ला इस पूरे मैच में नहीं चला, जो इंग्लैंड की हार का बड़ा कारण बना।
इंग्लैंड के ओपनर नहीं जमा सके रंग
इंग्लैंडी की पारी पर अगर ध्यान दें, तो पता चलेगा कि इंग्लैंड के ओपनर दोनों की पारियों में जमकर खेल नहीं सके, जिसके कारण वे भारत के सामने चुनौती नहीं पेश कर सके।

रविंद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी
रविंद्र जडेजा ने पूरे मैच में शानदार गेंदबाजी की और अंग्रेजों को सिर उठाने का मौका नहीं दिया, उन्होंने अश्विन का भरपूर साथ दिया, जिसके कारण अंग्रजों दोतरफा हमला नहीं झेल सके. जडेजा को कुल आठ विकेट मिले।
इंग्लैंड के गेंदबाज नहीं छोड़ पाये प्रभाव
अगर इस पूरे सीरीज पर ध्यान दें, तो पता चलेगा कि इंग्लैंड के गेंदबाज भारतीय खिलाड़ियों को रोकने में विफल रहे और वे अपना प्रभाव छोड़ने में पूरी तरह नाकाम रहे. एक बार भी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि भारतीय खिलाड़ी संघर्ष कर रहे हों, वे आराम से खेलते नजर आये।

टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, करुण नायर, जयंत यादव, भुवनेश्वर कुमार और लोकेश राहुल।

इंग्लैंड : एलिस्टर कुक (कप्तान), कीटन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टॉ, जैक बॉल, जोस बटलर, मोईन अली, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स एंडरसन और क्रिस वॉक्स।

ये भी पढ़े: