IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को वनडे में 4 विकेट से हराया, रोहित शर्मा हुए ट्रोलिंग का शिकार?

90

भारत ने इंग्लैंड (India vs England) को पहला वनडे 4 विकेट से हरा दिया है। नागपुर के VCA स्टेडियम में इंग्लैंड ने बैटिंग चुनी, टीम 47.5 ओवर में 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत से शुभमन गिल ने 87, श्रेयस अय्यर ने 59 और अक्षर पटेल ने 52 रन बनाए। रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा को 3-3 विकेट मिले। इंग्लैंड से जोस बटलर ने 52 और जैकब बेथेल ने 51 रन बनाए। आदिल रशीद और साकिब महमूद को 2-2 विकेट मिले।

पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

रोहित शर्मा की मैदान पर कमी खली
रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में बड़ी पारी खेल पाए और 7 गेंदों में सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। वह गेंदबाज साकिब महमूद का शिकार बने। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरा हो, घरेलू क्रिकेट खेलना हो रोहित शर्मा काफी समय से अच्छे फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। इसे को देखते हुए रोहित शर्मा को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है।

रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट की पिछली 16 पारियों में सिर्फ 166 रन बना पाए हैं, जिसमें सिर्फ एक ही अर्धशतक शामिल है। उनके कद को देखते हुए ये बहुत ही खराब प्रदर्शन है। भारतीय फैंस और टीम मैनेजमेंट को उम्मीद होगी कि वह अगले दो वनडे मैचों में बड़ी पारी खेलेंगे। ताकि टीम मैनेजमेंट की टेंशन कम हो सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।