सिडनी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की सीरीज का आखिरी खेल लगातार बारिश होने के कारण ड्रा रहा। इसी के साथ भारत ने चार टेस्ट मैच की सीरीज को 2-1 से जीत ली। भारत ने 71 साल के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती है। वह ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने वाला दुनिया की पांचवीं और एशिया की पहली टीम है।
हम बने टेस्ट मैच जीतने वाली एशिया की पहली टीम
विराट कोहली किसी भी एशियाई टीम के पहले कप्तान बन गए हैं,जिन्होंने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैच जीता हो। वहीं, भारतीय टीम एक कैलेंडर ईयर (2018) में इन तीनों देशों में टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में अबतक सिर्फ 5 कप्तान ही टेस्ट मैच जीत पाए हैं। 1977-78 में बिशन सिंह बेदी, 1981 में सुनील गावस्कर, 2003 में सौरव गांगुली, 2008 में अनिल कुंबले और अब मौजूदा सीरीज में विराट कोहली। विराट कोहली ने सीरीज जीतकर बेदी, गावस्कर, गांगुली, कुंबले सबको पीछे छोड़ दिया है।
चेतश्वर पुजारा बनें मैच के हीरो
पुजारा को ‘मैन ऑफ द मैच’ और ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया। भारत को ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीत के लिए 11 सीरीज का इंजतार करना पड़ा था और 12वीं सीरीज में वह जीत दर्ज कर पाया। भारत ने 1947-48 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट सीरीज के लिए दौरा किया था और उस समय से वह एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया था।
विदेश में भारत की 19वीं टेस्ट सीरीज जीत
भारतीय टीम विदेश में अब तक 82 टेस्ट सीरीज खेल चुकी है। इसमें से वह सिर्फ 19 को जीतने में सफल रहा है, जबकि 15 ड्रॉ कराई हैं। उसे विदेश में 48 टेस्ट सीरीज में हार मिली है। उसने विदेश में इंग्लैंड के खिलाफ 18, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12, वेस्टइंडीज के खिलाफ 11, न्यूजीलैंड के खिलाफ नौ, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ आठ-आठ, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात, बांग्लादेश के खिलाफ पांच और जिम्बाब्वे के खिलाफ चार टेस्ट सीरीज खेली हैं।
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं