भारत ने PAK को चेताया, कमांडर अभिनंदन को किसी किस्म का नुकसान नहीं पहुंचना, देखें Video

5221
26173

सोशल मीडिया से: पाकिस्तान ने एलओसी के अंदर आकर हमला करने के बाद नाकाम रहने से बुरी तरह बौखलाया हुआ है। इसे लेकर एक खबर बड़ी तेजी से फैलाई जा रही है जिसपर भारत ने विरोध जताया है। सोशल मीडिया में भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन के साथ मारपीट व अभद्रता के वीडियो जारी किया गया है।

बताया जा रहा है, बुधवार को पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमानों को खदेड़ने गया भारतीय वायुसेना का एक विमान लापता है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारतीय वायुसेना का एक विमान और एक पायलट लापता है। पाकिस्तान ने कहा है कि यह पायलट उसकी हिरासत में है। साथ ही पायलट के साथ मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया गया है, जिस पर भारत ने सख्त ऐतराज जताया है।

भारत सरकार ने कहा है कि भारतीय सैनिक का वीडियो जारी कर पाकिस्तान ने जिनेवा कन्वेंशन का उल्लंघन किया है। भारत में पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को तलब कर भारत ने साफ शब्दों में पाकिस्तान को चेताया है कि उसकी हिरासत में भारतीय जवान को किसी किस्म का नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। साथ ही भारत जल्द ही विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी की उम्मीद कर रहा है।

एक वीडियो में अभिनंदन को कुछ लोग पीटते हुए दिख रहे हैं। एक अन्य वीडियो में अभिनंदन की आंखों पर पट्टी है और वो कह रहे हैं, ”मेरा नाम विंग कमांडर अभिनंदन है। मेरा सर्विस नंबर 27981 है। मैं एक फ्लाइंग पायलट हूं और मैं हिन्दू हूं।”

इस बीच एक और वीडियो सामने आया है जिसमें अभिनंदन चाय या कॉफी पी रहे हैं। उनसे कोई पूछ रहा है और वो जवाब दे रहे हैं। अभिनंदन इस वीडियो में कह रहे हैं कि उनके साथ बढ़िया व्यवहार किया जा रहा है और वो अगर भारत वापस आते हैं तब भी यही बात कहेंगे।

इस वीडियो में अभिनंदन खुद को दक्षिण भारत का बता रहे हैं। उनसे यह भी पूछा गया कि क्या वो शादीशुदा हैं तो इसके जवाब में उन्होंने हां कहा।

ये भी पढ़ें:
Gully Boy ने मचाया दुनियाभर में धमाल, 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई
केसरी का पहला गाना ‘सानू केहंदी’ रिलीज, एकबार देखा तो बार-बार देखेंगे Video
नेपाल में हेलिकॉप्टर क्रैश, पर्यटन मंत्री रबीन्द्र अधिकारी समेत 7 लोगों की मौत
भारत में घुसे PAK विमान को किया ढेर, सामने आया वीडियो
भारत-पाकिस्तान की टेंशन के बीच बुलाई हाई लेवल मीटिंग, कहा, जंग शुरू होने के बाद कब खत्म होगी मालूम नहीं

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here