साल 2024 में सरकार देगी बड़ा तोहफा, सुकन्या योजना समेत अन्य स्कीम में बढ़ाई ब्याज दरें

Small savings schemes : सरकार साल 2024 में अपनी कुछ बचत योजनाओं में कुछ खास बदलाव करने जा रही  है। सरकार इन बचत योजनाओं में ब्याज दर बढ़ाकर लोगों को नए साल का उपहार दे रही है। दरअसल, सरकार ने छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Scheme Interest Rate) से लेकर सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) तक की ब्याज दरों में बदलाव करने का फैसला लिया है।

0
215

Small savings schemes : सरकार साल 2024 में अपनी कुछ बचत योजनाओं में कुछ खास बदलाव करने जा रही  है। सरकार इन बचत योजनाओं में ब्याज दर बढ़ाकर लोगों को नए साल का उपहार दे रही है। दरअसल, सरकार ने छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Scheme Interest Rate) से लेकर सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) तक की ब्याज दरों में बदलाव करने का फैसला लिया है।

सरकार की नई स्कीम के अनुसार, सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) पर ब्याज दर 0.2% और 3 साल की सेविंग स्कीम पर ब्याज दर 0.1 फीसदी बढ़ाई है। जनवरी-मार्च की तिमाही में अब सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.2 फीसदी ब्याज मिलेगा। सरकार हर तीन महीने में PPF, SSY, SCSS और KVP जैसी स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरें तय करती है। सरकार की ओर से ब्याज दरें बढ़ाने से अब नए साल पर लोगों को निवेश पर ज्यादा फायदा मिलेगा।

छोटी बचत योजना

सरकारी घोषणा के अनुसार, 3 साल की सेविंग स्कीम पर ब्याज दर 0.1 फीसदी बढ़ा दी गई है। अब 3 साल की सेविंग स्कीम पर 7.1 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं एक साल की सेविंग स्कीम पर 4 फीसदी, दो साल की सेविंग पर 6.9 फीसदी और 5 साल की सेविंग पर 7.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा। सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अर्थव्यवस्था के मामले में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। पिछले साल के 5.7 फीसदी विकास दर की तुलना में इस साल इकोनॉमी के 8 सेक्टरों में 7.8 प्रतिशत की ग्रोथ रेट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें : Google के 30 हजार कर्मचारियों की नौकरी खा सकता है AI, 2023 में हुई इतिहास की सबसे बड़ी छंटनी

सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर

सुकन्या समृद्धि योजना में बेटी के जन्म से लेकर 10 साल की उम्र तक माता-पिता या कानूनी अभिभावक बेटी के नाम खाता खोल सकते हैं। इस योजना के अनुसार, बेटी के नाम खाता पोस्ट ऑफिस और बैंकों में खोला जा सकता है। वहीं सरकार ने अब जनवरी से मार्च 2024 तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के लिए ब्याज दर को 8 फीसदी से बढ़ाकर अब 8.20 फीसदी कर दिया गया है।

सुकन्या समृद्धि स्कीम के तहत न्यूनतम जमा राशि 250 रुपये सालाना और अधिकतम 1,50,000 रुपये सालाना है। इससे पहले सरकार ने अक्टूबर से दिसंबर 2023 तिमाही के लिए ब्याज दरों को नहीं बढ़ाया था। अगर एक कारोबारी साल में न्यूनतम जमा राशि 250 रुपये डिपॉजिट नहीं होती है तो डिफॉल्ट होने पर हर साल 50 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें : एक्टर विजयकांत के अंतिम दर्शन में पहुंचे थलापति विजय पर चप्पल से हमला…Video वायरल

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।