भारत ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर नेत्रहीन टी-20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है। इससे पहले भारत ने 2012 में पहला नेत्रहीन विश्व कप टी20 मैच जीता था। तब भी भारत ने फ़ाइनल में पाकिस्तान को 29 रन से हराकर जीत हासिल की थी।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 198 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने एक विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज प्रकाश जयरमैया के नाबाद 99 रन की बदौलत भारत ने 17.4 ओवर में एक विकेट पर 200 रन बना जीत हासिल कर ली। पीएम मोदी ने भी टीम को ट्वीट कर बधाई की।
दूसरी बार चैंपियन बना भारत
भारत ने यह खिताब दूसरी बार अपने नाम किया है। 2012 में भारत ने पहली बार यह ट्रॉफी जीती थी। श्रीलंका को हराकर भारत ने फाइनल में स्थान बनाया था। टूर्नामेंट में दस टीमों ने हिस्सा लिया ( भारत, पाकिस्तान,बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड)
प्रकाश जयरमैया का शानदार प्रदर्शन
अजय कुमार रेड्डी और प्रकाश जयरमैया ने भारत की पारी की शुरुआत की। दोनों ने दस ओवर में 109 रन जोड़ लिए। रेड्डी 43 रन पर बना रन आउट हुए। जबकि केतन पटेल (26 रन) रिटायर्ड हर्ट हुए। आखिरकार वेंकटेश और जयरमैया टीम को जीत तक ले गए।
Delighted that India won the Blind T20 World Cup. Congratulations to the team. India is proud of their accomplishment.
— Narendra Modi (@narendramodi) 12 February 2017
पाकिस्तान ने 197 रन बनाए थे
बंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 9/197 रन बनाए। बदर मुनीर ने 37 गेंदों में 57 रन बनाए। भारत की ओर से केतन पटेल और जफर इकबाल ने दो-दो विकेट लिए।