कोरोना के कारण सादगी से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस

0
305

मांडलगढ़। कोरोना महामारी के चलते एवं राज्य सरकार के दिशा-निर्देश पर इस बार राष्ट्रीय पर्व स्वतन्त्रता दिवस सादगीपूर्ण ढंग से मनाया जायेगा। राष्ट्रगान ओर झण्डा रोहण के अतिरिक्त अन्य कोई भी कार्यक्रम नहीं होंगे।

मांडलगढ़ पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को आयोजित बैठक में उपखण्ड अधिकारी त्रिलोकचंद मीना ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते पर्व तिरंगा फहराकर ही मनाया जाएगा और कोई कार्यक्रम का आयोजन नही किया जाएगा। मांडलगढ़ उपखण्ड पर मुख्य समारोह 9 बजे केवल सरकारी कर्मचारी स्टाफ के सदस्यो द्वारा ध्वजारोहण कर मनाया जाएगा।
सादगीपूर्ण कार्यक्रम में मौजूद व्यक्ति फेस मास्क व सोशल डिस्टेंस की अनिवार्य रूप से पालना करेंगे।
बैठक में कई विभागों के कार्यालय अध्यक्ष, जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में कोविड 19 से बचाव और स्वतंत्रता दिवस के आयोजन पर चर्चा की गई।एसडीएम त्रिलोक चंद्र मीना ने हरियालो राजस्थान अभियान के तहत स्वतन्त्रता दिवस पर अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।