सेवा भारती द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह 2023 आयोजित

0
203

सेवा भारती हनुमानगढ़ द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह 2023 में आयोजित किया गया इस शुभ अवसर पर सेवा भारती के प्रांत सह मंत्री दिनकर पारीक, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर पीसी बंसल, डॉ सुमन चावला, सुनीता अग्रवाल, नवदीप जैन एयू बैंक मैनेजर, गोपाल निमीवाल एचडीएफसी बैंक मैनेजर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह मनोज शर्मा, मंच पर उपस्थित रहे । स्वतंत्रता दिवस के इस आयोजन समारोह में सेवा भारती द्वारा संचालित बाल संस्कार केंद्र, सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, मेहंदी प्रशिक्षण केंद्र के भैया बहनों ने देशभक्ति गीतों से परिसर के माहौल को देशभक्ति रंग से सराबोर कर दिया । वही इन भैया बहनों ने राधा कृष्ण के प्रेम गीत, मां काली के भजन, एवं संस्कार सिखाने वाले सेवा सुरभि पुस्तिका के गीतों को प्रस्तुत कर वहां पधारे सभी अतिथि गणों का मन मोह लिया।

बच्चों की सुंदर प्रस्तुतियां देख अतिथि गणों में से विनीत धर्मार्थ चिकित्सालय के संस्थापक रघुवीर शर्मा एवं विजय पारीक, किरण पारीक द्वारा वर्ष भर के लिए 2 केंद्रों  को गोद लिया गया । बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति देख कर कार्यक्रम देखने पधारे अतिथि गणों ने भी बच्चों के विकास के लिए धनराशि का सहयोग किया । सेवा भारती के प्रांत सह मंत्री दिनकर पारीक ने बताया की सेवा भारती शिक्षा , स्वास्थ्य, स्वावलंबन, सामाजिक क्षेत्र में सेवा के कार्य करती है , इस प्रकार के कार्यक्रमों से कार्यकर्ताओं को बल मिलता है , नई ऊर्जा का संचार होता है। कार्यक्रम के समापन में जिला अध्यक्ष बृज किशोर तिवारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।