15 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार व धरना प्रदर्शन शुरू

0
156
हनुमानगढ़। संयुक्त संघर्ष समिति वन विभाग द्वारा प्रदेश के आह्वान पर 15 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार व धरना प्रदर्शन शुरू करते हुए नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया। उक्त मांगों को लेकर मुख्य वन संरक्षक वन बल प्रमुख राजस्थान के नाम डीएफओ को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि वन विभाग के विभिन्न संघटनों द्वारा वन प्रशासन एवं राज्य सरकार को पिछले लम्बे समय से सैकड़ों बार मोखिक व लिखित ज्ञापनों द्वारा मांगपत्र को अन्य विभागों की तरह वन विभाग के वन कर्मचारी/कार्य प्रभारी वनकर्मियों पर लागू करने हेतु निवेदन किया गया है परन्तु आज दिन तक किसी तरह की कोई सुनवाई नही हुई है।
संघर्ष समितियों की मुख्य मांगों में वनकर्मियों को समकक्षों पदों के समान वेतन दिलवाया जाये, वन विभाग में आठवीं व दसवीं पास कार्य प्रभारी वनकर्मियों को पूर्व की भांति आयु सीमा व योग्यता में राज्य सरकार के वित्त विभाग के पत्र 24 मार्च 2011 के बिन्दु संख्या 8 के अनुसार शिथिलिता देते हुए पूर्व की भांति वन रक्षक के पद पर समायोजना किया जाये, जंगलों में राजकार्य करने वाले वनकर्मियों को मैस भत्ता राशि 2200 रूपये दिलवाने, विभाग में कार्यरत कार्य प्रभारी कर्मियों को सेवानियम के दायरे में लेते हुए अन्य विभागों की तरह पदोन्नति एवं नवीन पद, पदनाम, सहायक वनरक्षक के पद पर पदनाम दिया जाये, समकक्ष विभाग के कर्मिकों की भांति नगद वर्दी भत्ता राशि 7000 रूपये वार्षि दिलवाया जाये, वनकर्मियों को 50 रूपये साइकिल भत्ते के स्थान पर 2000 रूपये प्रतिमाह पेट्रौल भत्ता दिलवाया जाये, अवैध शिकार, खनन, अतिक्रमण, कटान आदि गैर वानिकी कार्यो की रोकथाम हेतु एवं स्वयं की सुरक्षा हेतु हथियार दिलवाये जाये, वन विभाग में कार्यरत वाहन चालक को भी योग्यतानुसार पदोन्नति के अवसर प्रदान किये जाये, वन विभाग के कार्यरत वाहन चालक को भी योग्यतानुसार पदोन्नति के अवसर प्रदान किये जाये, वन विभाग के वाहन चालकों को उनके समकक्ष पदो के वनकर्मियों समान वर्दी लागू की जाये, समान वर्दी व भत्ते दिये जाये सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि जब तक उक्त मांगों का निस्तारण नही होगा तब तक उक्त कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। इस मौके पर प्रदेश सचिव गौतम शर्मा, जिलाध्यक्ष हरप्रीत सिंह, जिला महामंत्री विकास गिल, संघर्ष समिति जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, अरविन्द शर्मा, जीवराज सिंह, शिशपाल, नरेन्द्र सिंह, मोनिका बिश्नोई, चंदो देवी, अरूणा वर्मा, स्वर्ण कौर, मोनिका रानी, लक्ष्मी मीणा, राकेश जांदू, परमानंद शर्मा, इन्द्राज खिलेरी व अन्य समस्त वन मडल फील्ड स्टॉफ मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।