30 वें दिन बेमियादी धरना जारी

0
197

हनुमानगढ़। हड्डा रोड़ी हटाओ संघर्ष समिति कोहला द्वरा जिला स्तरीय हड्डारोड़ी के विरोध में चल रहा बेमियादी धरना आज 30 वें दिन प्रवेश कर गया। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करते हुए रोष प्रकट किया । इस मौके पर राम कुमार मधानिया  ने बताया आज हमें धरने पर बैठे 30 दिन हो गये है लेकिन अभी तक जिला प्रसाशन को कोई भी व्यक्ति हमारे पास नही पहुचा,इस को लेकर ग्रामीणो में भारी रोष है,इसी रोष को लेकर आज शाम को सघर्ष समिति कि एक अर्जेन्ट मिटिग संरक्षक हरी राम मायल कि अध्यक्षता में बुलाई गई है  जिसमें हड्डा रोड़ी के विरोध में अन्दोलन को उग्र करने पर विचार किया जायेगा ताकि इस बहरे जिला प्रसााशन को जगाया जा सके । छोटी बच्ची डोली ने कहा आज हमें धरने पर बैठे एक माह हो गया है हमारी पढाई खराब हो रही है, हम गांव में बदबू के कारण पढ नही सकते । अब हमें आर पार कि लड़ाई लड़नी है जिसमें गांव का प्रत्येक बच्चा,बूढा, महिला परूष इस उग्र अन्दोलन के लिये कमर कस लि है अब तो सघर्ष समिति के आहवाण का इन्तजार है ।

इस लिये हमारी  जिला प्रसाशन से मांग है कि जल्द से जल्द इस हड्डा रोड़ी को गांव से हटाया जाये नही तो जिला प्रसाशन इस उग्र अन्दोलन के लिये तैयार रहे । इस के लिये हमें कोई भी कुर्बानी देनी पड़े हम देगे । सारा गांव अब संड़को पर उतरेगा जिसकी जुम्मेदारी जिला प्रशासन कि होगी । इस मौके पर सघर्ष समिति के संयोजक लीलाणर शर्मा ने कहा हम ने सभी प्रकार के प्रयास कर लिये,हमने जिला प्रसाशन के लिये सदबुद्वि यज्ञ भी कर लिये लेकिन जिला प्रसाशन को न तो सदबुद्वि आई न ही कान पर जू तक नही रेंगी। जिला प्रसाशन हमारे धेर्य कि परीक्षा ले रहा है, उन्होने कहा अब हमारे धेर्य का बांध टूटता जा रहा है अब सघर्रू समिति आज बैठक में बड़ा अन्दोलन करने कि रूप रेखा बनायेगीे और अन्दोलन को तेज करेेगी जिसकी समस्त जुम्मेदारी जिला प्रशासन कि होगी। इस मौके पर कलावन्ती देवी,तारा देवी, रविना भादू,सुमित्रा देवी,मोहनी देवी,रंजना भादू,ज्योति शर्मा,डोली नाथ,विरमा देवी, कमलेश देवी, अन्जू वर्मा,विनोद कुमार, महैन्द्र गोदारा,जगदीश राम,कृष्ण लाल,मनिराम तेतरवाल व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।