गांव रोष मार्च निकालकर शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

0
257

हनुमानगढ़। मंगलवार को कोहला के पास प्रस्तावित हड्डारोड़ी के विरोध में गांव कोहला के ग्रामीणों ने पूरे गांव में रोष मार्च निकालकर मैगा हाईवे  जयपुर रोड के किनारे हनुमान जी की मूरती के सामने   अनिश्चितकालीन धरना लगाकर हड्डारोड़ी का विरोध दर्ज करवाया। धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए लीलाधर शर्मा ने बताया कि पूर्व में हनुमानगढ़ नगर परिषद की हड्डा रोड़ी सतीपुरा के पास थी। उन्होने आरोप लगाया है कि नगरपरिषद् चौयरमैन का वेयर हाउस सतीपुरा होने के कारण इन्होने एक कुप्रयास कोहला फार्म में हड्डारोड़ी बनाने का प्रयास किया जिसको वन विभाग ने हटवा दिया। अब नगर परिषद चेयरमैन राजस्व रिकार्ड को देखकर उपरोक्त भूमि को रामसरा नारायण ग्राम पंचायत से अवैधानिक तरीके से लेकर हड्डारोड़ी बनाने का प्रयास कर रहे है। चूंकि आबादी से हड्डारोड़ी की दूरी मात्र 500 मीटर है। इसलिए पूरे गांव में दुर्गन्ध फैल रही है बीमारीयां भी फैलने की आंशका है। उन्होने कहा कि उक्त हड्डरोड़ी में पूरे शहर व अन्य गांव के मृत पशुओं के अवशेष आयेगे। जब एक घर का कचरा दूसरे घर के गेट पर नही फेंका जाता तो एक गांव व नगरीय क्षेत्र का कचरा गांव कोहला गांव क्षेत्र में क्यो फेंका जाये। राजकुमार यादव कोहला ने बताया कि सोमवार को जिला कलक्टर को उक्त संबंध में ज्ञापन दिया गया था परन्तु कोई संतोषजनक जवाब नही मिलने पर ग्रामीणों द्वारा गांव में रोष रैली निकालकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है। ग्रामीणों ने एक सुर में कहा कि  जब तक यह हड्डरोड़ी गांव से कही दूर स्थानातरित नही होती तब तक यह धरना जारी रहेगा। इस मौके पर  सरपंच प्रतिनिधी नेतराम , उपसरपंच विनोद कुमार,मदनलाल , श्यामलाल, सुरेन्द्र वर्मा, पूर्णाराम , रामेश्वरलाल सहारण, रामजीलाल, हंसराज छडिया , शक्ति सोनी,  कृष्ण ज्याणी, भादरराम यादव, आत्माराम राबिया, अजय सिंह,, अंतराम, पवन छिम्पा, गोपीराम सिरावता, कृष्ण लाल शर्मा, कृष्ण मायल, नरसी राम , भागीरथ मायल, भूप जी यादव, मोहन मायल, प्रभु पचार किशनपुरा आदी ग्रामीण मौजूद थे तथा हनुमानढ टाऊन से रामकुमार , मनोहर , संतलाल , ओमप्रकाश, हरीश कुमार , कान्हा राम , पवन मौर्य , हनुमान मौर्य भी शामिल हुए

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।