49 वें दिन अनिश्चितकालीन धरना जारी

680

हनुमानगढ़। टाउन के जिला अस्पताल को हनुमानगढ़ बाईपास पर बन रहे मेडिकल कॉलेज के साथ साथ जिला अस्पताल को स्थानातत्रण करने के विरोध को लेकर जिला संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे अनिश्चितकालीन धरना आज 49वें दिन भी जारी रहा । आज धरने पर वार्ड नं. 41 के सदस्य धरने पर बैठे । इस मौके पर अमित गोदारा व जितेन्द्र कन्दोई ने कहा कि जिला अस्पताल के बेस पर ही मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हुआ था अब जिला अस्पताल को यहां से स्थानांतरित करने का जो कार्य किया जा रहा है जो बहुत ही निंदनीय है उन्होने कहा जिला अस्पताल आज से 45 साल हो गये । इसे मेडिकल कॉलेज नवा बाईपास पर स्थानांतरित किया जा रहा है जो हनुमानगढ़ टाउन के लोगों को कते ही मंजूर नहीं । टाउन का जो 330 बेड का जिला  अस्पताल है उसे सम्बद्व बेस अस्पताल के साथ जोड़ कर इस में जो पूर्व में  नक्शा व 120 करोड़ बजट पारित हुआ था उसी के आधार पर निर्माण किया जाए ।  इस अवसर पर एक विशाल पुतला बनाया गया जिसके गले में पुराने जुतो कि माला डाली गई व जिस पर लिखा जिला अस्पताल के दोषियों को नहीं बख्शा जाए जिस पर आने जाने वाले राहगीरों ने जूते मार कर अपना रोष व्यक्त किया। इस मौके पर वार्ड के अमित खेड़ा,हैप्पी गुम्बर,मोहित कुमार,अमित गोदारा, जितेन्द कन्दोई,अशोक कुमार,प्रेम कुमार आदि धरने पर बैठे जिनका सधर्ष समिति के सदस्य देवेन्द्र पारीक, भगवान सिंह,अजगदीश साई, हरी खदरीया, नरेन्द्र शर्मा, नबाब खा,नत्थू सिंह,विनोद वार्मा,राजू सिंह,हुसैन खा ने माला पहनाकर स्वागत किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।